31 मई से 6 जून साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 31 मई से 6 जून 2020 : यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
Weekly Horoscope : 31 मई से 6 जून 2020 साप्ताहिक राशिफल – जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
यह सप्ताह पिछले दिनों से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा। यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी। पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। आपकी विवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने नही देंगे पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में जल्दबाजी करने से पहले ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है। सरकारी कार्य लेदेकर करने से बचें। सेहत छोटी मोटी समस्या को छोड़ ठीक रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 4,5
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
यह सप्ताह भी कलहकारी रहेगा। परिजन अथवा किसी प्रियपात्र के लिए मन मे ईर्ष्या के भाव पनपेंगे। आपका गरम स्वभाव भी आग में घी का काम करेगा किसी की हास्य भरी बातो को गंभीर लेने पर विवाद हो सकता है। धेर्य का परिचय दें। आपकी मामूली गलती का पारिवारिक प्रतिष्ठा पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। परिजनों की असंतोषी प्रवृति के कारण घरेलू वातावरण आज लगभग अशांत ही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर मंदी के बाद भी जरूरत के अनुसार लाभ अवश्य हो जायेगा। किसी भी महत्त्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले एक बार लाभ हानि की समीक्षा अवश्य करें।महिलाये व्यवहार संयमित रखें मान हानि की संभावना है। आडम्बर के ऊपर खर्च होगा।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 4,6
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
इस सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है। आर्थिक प्रयोजन पूर्ण होने से सुख के साधनो में वृद्धि करेंगे इन पर खर्च भी अधिक रहेगा। सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे सामाजिक मेलजोल बढेगा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मध्यान बाद विरोधियो से थोड़ा संभल कर चलें आपका हंसना भी किसी के दिल को अखरेगा परिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि अधिक रहेगी परिजन कामना पूर्ति के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा नाराज होंगे। पर्यटन अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे। सेहत छूट पुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 3,4
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
यह सप्ताह आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं। पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी। निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। यह सप्ताह पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। शारीरिक स्फूर्ति रहने से कार्यो में उत्साह रहेगा। रुके हुए कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण होंगे। यह सप्ताह बनाई नई योजनाएं संध्या के समय अधिक फलीभूत होंगी। सामाजिक कारणों के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। सरकारी कार्य करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। व्यवहार कुशलता से बिगड़े काम बना लेंगे। आप में थोड़ी स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। मित्र रिश्तेदारो के साथ लंबी यात्रा की योजना बनेगी घर मे किसी की जिद पूरी करने के कारण छोटा मोटा खर्च भी लगा रहेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार,शुक्रवार और तारीख : 5,6
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
यह सप्ताह आपके विरोधियों का सप्ताह है l वह आप पर हावी होंगे l आप कही न कही आपने आप को कमजोर महसूस करेंगे l आपके लिए यह सप्ताह कुछ मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आप में आनंद एवं स्फूर्ति का अभाव हो सकता है। घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने का प्रयास करें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। पुराना मित्र मिलेगा। कर्ज चुकाने में आसानी रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 66 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 31,1
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस सप्ताह आपको सुबह जल्दी उठकर कुछ समय योग और ध्यान करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है। ध्यान से तनाव और क्रोध दूर रहता है, शांति बनी रहती है। शांत मन से किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है। यही योग आपके सारे योग मिला देगा l आपके सारे बिगड़े काम बना देगा l सप्ताह में मानसिक तनाव बढ़ेगा l इस सप्ताह आपको बड़ो का आशीर्वाद लेकर सभी कार्य करने की जरुरत है l कहते है बड़ों का आशीर्वाद सभी प्रकार की नकारात्मकता से हमारी रक्षा करता है। इसीलिए घर से निकलने से पहले बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। इस सप्ताह या हर दिन का लुफ्त उठायें l हर चीज़ का अपना अलग आनंद होता है, यहाँ तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। घर परिवार पर अनावश्यक खर्चों से बचें l आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 63 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 5,6
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l इस सप्ताह आप उन्नति करेंगे l आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढेगी l आपके पास धन की भी कमी नहीं रहेगीl
यह सप्ताह आपके लिए 62 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 3,4
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
यह सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे होने का कारण बनेगा। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं। व्हीकल खरीदने का मूड बना सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी इस सप्ताह यह साबित कर सकता है।गणेशजी कहते हैं कि मन की द्विधाएँ आप में निर्णयशक्ति का अभाव पैदा करेंगी। परिणाम स्वरूप उलझन का अनुभव होगा। तबीयत थोड़ी नरम-गरम रहेगी। वाणी पर संयम नहीं होगा और वादविवाद में पड़ने से स्वजनों के साथ मनमुटाव होगा। आपके घर परिवार से तो आपको शांति मिलेगी l पर वाणी पर कंट्रोल खोने से आपका समय और काम पर असर हो सकता है l
यह सप्ताह आपके लिए 64 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 4,5
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
सप्ताह के आखिरी चार दिनों में घर-परिवार और जीवनसाथी से संबंध पहले से अच्छे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।गुरूवार का दिन आपको हरेक मामले में अनुकूलता का अनुभव देगा। घर में सुख-शांति रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सुखप्रद घटनाएं होंगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस सप्ताह अपने व्यय पर ध्यान दे l इससे आपके जीवन में सफलता मिलेंगी l कुल मिलाकर यह सप्ताह भी आपके लिए अच्छा होगा l गुरु का सम्मान करें आपका भला होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 2,3
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
यह सप्ताह यार दोस्तों से संबंधों में कड़वाहट आते-आते रहेगीं l बेवजह है, तभी तो दोस्ती है..वजह होती, तो व्यापार होता..! जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है , “बिता हुआ सुख” l असफल होना बुरा है ..लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है l घर में आये मेहमानों को भी आदर सत्कार दे। इस सप्ताह आपके व्यापार में प्रगति होगी l अगर आप नौकरी कर रहे है तो आपको पदोन्नति मिलना तय है l आपके व्यवहार से लोग खुश होंगे l सभी जगह समय उत्तम है l आपके करीबी आपको खुश करेंगे l कहते है जहाँ चाह होती है वहां राह होती है l अपनी राह को चुनना अपने हाथ में होता है l गणेशजी का नाम ले कोई भी काम की शुरुआत करें आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 1,3,5
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 30th-may-to-6th-june saptahik-rashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
यह सप्ताह बड़ो का आशीर्वाद ले काम करना है l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैl अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो व्यर्थ ही किसी से पंगा न ले l सयंम ही आपके जीवन का मूल मंत्र है l कोरोना वायरस के खराब दिनों का अंत ख़त्म हो जाएगा l काम पर ध्यान दे l
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 4,6
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत मीन राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें lगुस्सा अक्ल को खा जाता है इसलिए गुस्से से दूर रहना ही अच्छा है l इस सप्ताह सूर्य देवता को पानी से अभिषेक दे आपका सप्ताह मंगलमय होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 4,5