breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

LIVE Cyclone Nisarga : मुंबई गुजरात रेड अलर्ट पर, तटीय इलाकों में तेज बारिश शुरू

मछुआरों को 4 जून तक समुंद्र में न जाने की हिदायत, कोरोना के बाद Cyclone Nisarga से मुंबईकर और गुजरात के लोगों को दौहरी मार

live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain

मुंबई/गुजरात : मुंबई गुजरात में निसर्ग चक्रवाती तूफ़ान आने से पहले तेज बारिश का दौर शुरू हो चूका है l

इस समय  तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है l

उल्लेखनीय है कि Cyclone Nisarga आज दोपहर को कभी भी भारत के तटीय इलाकों से टकरा सकता है l 

इससे पहले,

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus)से महाराष्ट्र (Maharashtra) का सबसे बुरा हाल है

और मुंबईके लिए हालात दिन प्रतिदिन खतरनाक होते जा रहे है।

LIVE Cyclone Nisarga : मुंबई गुजरात रेड अलर्ट पर, तटीय इलाकों में तेज बारिश शुरू
LIVE Cyclone Nisarga : मुंबई गुजरात रेड अलर्ट पर, तटीय इलाकों में तेज बारिश शुरू

ऐसे में एक और प्राकृतिक आफत मुंबई का जीना मुहाल करने आ रही है। इसका नाम है-निसर्ग तूफान।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackary appeal stay at home)भी निसर्ग तूफान के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

कहीं-कहीं बिजली काटनी पड़ सकती है। घरों में ही रहें। अपना मोबाइल चार्ज करके रखें।

अगले दो दिन बहुत महत्वपूर्ण है। घरों में पीने का पानी भरकर रहें।

मैनें प्रधानमंत्री से बात की है उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

दरअसल, अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान की शक्ल अख्तियार कर ली है।

अगले 12घंटे में यह चक्रवाती तूफान निसर्ग में परिवर्तित हो सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान निसर्ग 3जून,

बुधवार को अलीबाग के पास जमीन से (live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain) टकराएगा।

इस दौरान हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

पालघर, पुणे, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, धुले और नंदुरबार, नासिक में कल भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी पुणे के डॉक्टर अनुपम कश्यपी ने इसकी जानकारी दी है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है

और संभावना है कि यह बुधवार 3 जून दोपहर तक उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के समुद्र तट से टकरायेगा।

फिलहाल निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarga) के कारण मुंबई (Mumbai) में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

कारण चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरों के उठने की चेतावनी जारी कर दी गई है

और निचले इलाकों में बाढ़ आने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में साइक्लोन्स की इंचार्ज सुनिता देवी ने कहा है कि,

”लैंडफॉल का स्थान अलीबाग के काफी नजदीक हो सकता है। लेकिन मुंबई में भी बहुत नुकसान की आशंका है।”

गौरतलब है कि मुंबई कोरोनावायरस के कारण पहले ही बेहाल है।

100वर्षों में यह पहला अवसर है जब कोई चक्रवाती तूफान मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

और संभावना है कि आज रात से मुंबई में भारी बारिश शुरू हो सकती है।

इस बाबत देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है।

निसर्ग का असर महाराष्ट्र में हो सकता है यहां पर: मुंबई समेत महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले।

live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain

निसर्ग का तांडव गुजरात में: मौसम विभाग के अनुसार सूरत, वलसाड, नवसारी, डांग, भावनगर, अमरेली, दीव की समुद्री सीमा पर तूफान टकरा सकता है।

महाराष्ट्र: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें पालघर में सर्वेक्षण करती हुई दिखी।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान के अनुसार,

राज्य द्वारा आवश्यक निवारक कार्यों के लिए गंभीर चक्रवात के मद्देनज़र महाराष्ट्र में एनडीआरएफ टीम तैनात किए गए हैं।

live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain

 तैयार है NDRF की टीमें

एनडीआरएफ(NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया है कि दी कि दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।

10 टीमें महाराष्ट्र में और 11 टीमें गुजरात में हैं।

हालांकि, गुजरात ने 5 और टीमों की मांग की है। इसलिए हम उन्हें पंजाब से एयरलिफ्ट कर रहे हैं। वे आज देर रात तक गुजरात पहुंच जाएंगे।

गुजरात में कुल 16 टीमें और महाराष्ट्र में 10 टीमें होंगी। महाराष्ट्र में 6 और गुजरात में दो टीमें स्टैंडबाय पर हैं ।

 

live-cyclone-nisarga mumbai-gujarat-on-red-alert heavy-rain

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button