मुंबई में बोरिवली के एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 14 फायर ब्रिगेड पहुंची
आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है..
मुंबई:Mumbai borivali fire at shopping center today-मुंबई (Mumbai) में बोरिवली पश्चिम इलाके में आज शनिवार सुबह एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई।
आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
Maharashtra: Fire breaks out at a shopping centre at Borivali West in Mumbai; 14 fire engines at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 11, 2020
कितने लोग हताहत हुए इसकी फिलहाल जानकारी नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि बोरिवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर (Borivali Shopping center fire) में आग लग गई है। यहां ज्यादातर मोबाइल की दुकानें है इसलिए आग भी भीषण लगी है।
आर्थिक नुकसान काफी हुआ है। आग की वजह का साफतौर पर पता नहीं चला है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। अभी तक आग पर काबू पाने का काम जारी है। बेसमेंट की दुकानों में आग लगी है।