Video:मुबंई के लाल बाग की एक 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें माले पर भीषण आग,गिरने से एक की मौत
इसी दौरान बिल्डिंग से अपनी जान बचाने की जुगत में लगे एक आदमी की नीचे गिरकर मौत हो(mumbai fire man fallen video)गई। लालबाग इलाके की इस बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Video-Mumbai-fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor-in-Lalbaug-one-dead
मुंबई:आज मुंबई(Mumbai) के लालबाग इलाके(Lalbaug) में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है।
यहां एक 60 मंजिला अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें माले पर भयंकर आग लग(fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor) गई।
इस भीषण आग में बिल्डिंग का 19वां माला धूं-धूं कर आग और धुएं के गुबार में सुलग रहा था।
इसी दौरान बिल्डिंग से अपनी जान बचाने की जुगत में लगे एक आदमी की नीचे गिरकर मौत हो(mumbai fire man fallen video)गई।
लालबाग इलाके की इस बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग का वीडियो(Mumbai fire at Avighna Park building in Lalbaug video)तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इतना ही नहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने उस शख्स की मौत का नजारा भी वीडियो में कैद कर लिया जो आग की लपटों से घिरी बिल्डिंग से निकलने की कोशिश में नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आप भी देखें यह वीडियो:
Video-Mumbai-fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor-in-Lalbaug-one-dead:
60 मंजिला अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें माले की बिल्डिंग में लगी आग इतनी भीषण है कि आप धुएं के गुबार और आग की लपटों को देख सकते है।
हालांकि इस दौरान अभी तक 26लोगों को बचाया जा चुका है और दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है।
आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। इस दुर्घटना के लिए बीएमसी के उच्च अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।
Mumbai Rain Alert : मुंबई-ठाणे-पालघर-वसई सहित कई जगह मूसलाधार बारिश शुरू
जिस समय आग लगी तो दमकल की 14 गाड़ियां इस पर काबू पाने के लिए पहुंची थीं। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी इमारत में ही मौजूद हैं कि कहीं दोबारा आग न भड़क जाए।
Video-Mumbai-fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor-in-Lalbaug-one-dead
इस घटना का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया जिसमें खुद को बचाने के लिए एक शख्स बालकनी से लटक गया और बैलेंस बिगड़ने के बाद नीचे गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
इस हादसे में मारे गए शख्स का नाम अरुण तिवारी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 साल थी।
ट्विटर पर यूजर्स ने हैशटैग #Mumbaifire ट्रेंड करके दुर्घटना पर दुख जताया है और साथ ही इस दर्दनाक हादसे के फोटोज और वीडियो भी शेयर किए है।
Video-Mumbai-fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor-in-Lalbaug-one-dead
मुंबई के परेल इलाके में एक टावर में आग लगी
इस वीडियो में एक आदमी बिल्डिंग से गिरता दिख रहा है#Mumbai #mumbaifire #Avighnapark #BREAKING pic.twitter.com/G3GOPRRFmY— Shivam Chaudhary🇮🇳 (@SHIVAM706) October 22, 2021
मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची है।
कई लोगों को बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू का काम जारी है।
जो व्यक्ति कूदा हुआ था,वो घबराकर कूद गया। इसमें दमकल विभाग की टीम फेल हुई है, ऐसा हम नहीं कह सकते और ग़लत जानकारी न फैलाएं।
Video-Mumbai-fire-at-Avighna-Park-residential-building’s-19thfloor-in-Lalbaug-one-dead