breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस न्यूजराज्यों की खबरें
Trending

नए साल पर सरकार का दोहरा झटका, रसोई गैस के दाम बढ़े-रेलवे का यात्री किराया बढ़ा

लगातार 5वें महीने गैस के दाम बढ़े. गैस सिलिंडर के दाम में 19 रूपए की बढ़ोत्तरी.

Gas-Cylinder-prices-hike indian-railways-fares-hiked from-1st-january-2019

नई दिल्ली, (समयधारा) : नए साल पर सरकार का दोहरा झटका, रसोई गैस के दाम बढ़े-रेलवे का यात्री किराया बढ़ा  l 

लगातार 5वें महीने गैस के दाम बढ़े. गैस सिलिंडर के दाम में 19 रूपए की बढ़ोत्तरी l

देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19.00 रुपये महंगा हो गया है। कंपनियां हर महीने रेट रिवीजन करती हैं।

गौरतलब है कि देश में पहले से ही लहसुन और प्याज के दामों ने रुला रखा है l वही दालों के दाम भी बड़े हुए है l 

जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 19 रुपये की बढ़ोतरी की है।

दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

वहीं मुंबई में 684.50 रुपये और और चेन्नई में 734.00 रुपये है।

Gas-Cylinder-prices-hike indian-railways-fares-hiked from-1st-january-2019

कोलकाता में इसकी कीमत 747 रुपये है।  इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के दाम 29.50 रुपये की वृद्धि की है।

बढ़े हुए सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है।

कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई है।

अब बात करते है रेलवे की ,  भारतीय रेलवे ने 6 साल बाद यात्री किराये में बढ़ोत्तरी की है l 

अब अगर आप रेलवे में सफर करेंगे तो आपको पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

रेलवे ने 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक प्रभाव पड़ेगा।

ये नया किराया आज 1 जनवरी 2020 से लागू हो गया है। लेकिन पहले से बुक किए गए टिकट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

Gas-Cylinder-prices-hike indian-railways-fares-hiked from-1st-january-2019

साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 01 पैसे की वृद्धि की गई है। जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराये की बात करें तो सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक देने होंगे।

स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

एसी क्लास की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 04 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 04 पैसे,

एसी-2 टीयर के किराये में 04 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी 04 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू होगा।

Gas-Cylinder-prices-hike indian-railways-fares-hiked from-1st-january-2019

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button