Bharat Bandh:नए कृषि कानूनों के विरोध में आज ‘भारत बंद,जानें क्या खुला,क्या बंद?
भारत बंद मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे के बीच रहेगा।लेकिन इस दौरान किसी को परेशान नहीं किया जाएगा....
Bharat Bandh:Farmers calls bharat bandh today-Jane kya khula kya band
नई दिल्ली:विवादास्पद नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज मंगलवार,8दिसंबर 2020 को किसानों ने देशव्यापी भारत बंद बुलाया है।
दिल्ली के बॉर्डर पर किसान (Farmers) बीते 12दिन से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन(Farmers Protest)कर रहे है।
सरकार और किसानों(Govt-farmers)के बीच लगातार बातचीत बेनतीजा निकल रही है। अब दोनों पक्षों के बीच छठे चरण की बातचीत 9 दिसंबर होनी है लेकिन उससे पहले ही किसानों ने 8 दिसंबर भारत बंद (Bharat Bandh) का आव्हान किया है।
किसानों के भारत बंद(Bharat Bandh) को कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्ष ने समर्थन दिया है। साथ ही बैंकिंग और ट्रेड से जुड़ी कुछ यूनियनों नेभी कल के भारत बंद का सपोर्ट किया है।
मंगलावर 8 दिसंबर को अगर आप ऑफिस,बैंक या किसी भी जरुरी काम से जा रहे है तो पहले जान लें कि भारत बंद कब से कब तक है और भारत बंद के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या-क्या बंद रहेगा।
Bharat Bandh:Farmers calls bharat bandh today-Jane kya khula kya band
– भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि भारत बंद मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे के बीच रहेगा।लेकिन इस दौरान किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।
-इसलिए ऑफिस जाने वाले लोग सुबह 11 बजे से पहले घर से निकलें और 4 बजे के बाद अपने ऑफिस से घर जाएं।
– तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है।
-भारत बंद देशभर के विभिन्न किसान संगठनों ने बुलाया है।
– टिकैत ने कहा कि हम आम लोगों के लिए समस्या खड़ा नहीं करना चाहते हैं। इसलिए, हम बंद 11 बजे शुरू करेंगे ताकि वो ऑफिस पहुंच जाएं। दफ्तरों में 3 बजे ड्यूटी आवर खत्म हो जाएगा।
-साथ ही इस दौरान एंबुलेंस को रोका नहीं जाएगा और शादियों में भी बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी।
-शादी-विवाह समारोह में लोग शादी का कार्ड दिखाकर जा सकेंगे।
गौरतलब है कि हाल में ही केंद्र की मोदी सरकार ने नए तीन कृषि बिलों को कानून बना दिया है। किसान बीते 12 दिनों से इन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विरोध-प्रदर्शन(Farmers Protest) कर रहे है।
Bharat Bandh:Farmers calls bharat bandh today-Jane kya khula kya band
सरकार इन बिलों को निरस्त करने को तैयार नहीं है जबकि संशोधन को तैयार है लेकिन किसान इन कानूनो को किसान विरोधी बता रहे है और निरंतर तीनों नए कृषि बिलों(New farms law 2020) को वापस लेने की मांग कर रहे है। बस इसी बात परकिसानों और सरकार के बीच ठनी है।
किसानों ने अपने आंदोलन में किसी राजनीतिक पार्टी को शामिल नहीं किया है।हालांकि राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर उनका समर्थन कर रहे है लेकिन किसानों ने अपना मंच किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं खोला है।
कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत अनेक विपक्षी राजनीतिक पार्टियां पहले ही इस भारत बंद को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।
इसके अलावा टीआरएस, द्रमुक, शिवसेना, सपा और बसपा ने भी भारत बंद के समर्थन की घोषणा की है।
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि कई आटो-टैक्सी संगठन 8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल होंगे।
Bharat Bandh:Farmers calls bharat bandh today-Jane kya khula kya band