
bollywood-choreographer remo-dsouza suffered-a-heart-attack he-is-stable
मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को अचानक हार्ट अटैक आया l
उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया l वह सिर्फ 46 साल के है l
इस छोटी सी उम्र में हार्ट अटैक की खबर से बॉलीवुड सहित पूरा देश सकेत में है l वह डांस टीचर है l
उन्हें सभी लोग पूरी तरह से फिट मानते है l पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से सभी लोग अचंभित है l
फिलहाल वह मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती है l उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है, और अब उनकी हालत स्थिर है l
उन्हें अब नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है l
रेमो न सिर्फ डांस गुरु के नाम से विख्यात है बल्कि वह फेमस डायरेक्टर भी है l
उन्होंने स्ट्रीट डांसर, 3D, ABCD, ABCD-2,A FLYING JATT जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है l
पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा है l
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।





