breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजनराज्यों की खबरें

Sushant Death Case : CBI ने जांच तेज की, सिद्धार्थ पिठानी और कुक से पूछताछ

CBI सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है.

Sushant-death-case cbi-investigation interrogates-siddharth-pithani-cook

मुंबई (समयधारा ) : सुशांत सिंह मामले की जांच जैसे ही सीबीआई के हाथों में आई है वैसे ही सारे देश की आँखें अब CBI की तरफ घूम गयी है l  

लोग सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हुए है।

जैसे ही मामला सीबीआई के पास आया है अब जांच तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है।

CBI की टीम ने मुंबई पुलिस से केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स और रिपोर्ट लेकर सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की।

CBI अधिकारी उसे लेकर सांताक्रूज स्थित DRDO और IAF के गेस्ट हाउस पहुंचे और घंटों उससे सवाल जवाब किए।

इसके साथ ही CBI सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है।

CBI की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची थी, जो कुछ घंटों बाद वहां से निकल गई है। इसके अलावा एक टीम कूपर अस्‍पताल गई है।

Sushant-death-case cbi-investigation interrogates-siddharth-pithani-cook

वहां सुशांत की अटॉप्‍सी करने वाले डॉक्‍टरों से सवाल-जवाब किया जा रहा है। सीबीआई सुशांत के घर भी जाने वाली है।

वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के साथ ही डमी टेस्ट करने की भी तैयारी है।

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार CBI ने सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने ये सवाल पूछे हैं –

1 – 13 जून को सुशांत के घर कौन-कौन थे?
2 – क्या सिद्धार्थ पिठानी ने ताला तोड़ने के लिए चाबी वाले को बुलाया था?
3 – सुशांत की आत्महत्या के बारे में पुलिस को किसने खबर दी ?
CBI ने अभी तक कुक नीरज और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बयान दर्ज करने के बाद मैनेजर सैमुएल मिरांडा के अलावा 4 अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करेगी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button