शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद
सेंसेक्स 568 अंक निफ्टी 182 अंक व बैंकनिफ्टी 312 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए.
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाज़ार में जोरदार तेजी l (before holi stock market close up)
सेंसेक्स 568 अंक निफ्टी 182 अंक व बैंकनिफ्टी 312 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
आज बाजार में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाएं l जिस वजह से शेयर बाजार में जोरदार तेजी का माहौल रहा l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 182.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ है
वही देश भर में कोरोना का कहर जारी है l देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो कोरोना का कहर जारी है l
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है l before holi stock market close up
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि हम राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं।
जिसपर 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी। अगर लोग कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते रहे, तो सरकार फिर से एक बार पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाएगी।
पुणे में आयोजित एक प्रेस क्रॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
MCX पर सोने के दाम 44,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। US में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से कमजोरी देखने को मिल रही है।
डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव बना हुआ है। डॉलर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।
US के अच्छे GDP आंकड़ों से कमजोरी देखने को मिल रही है। US के रोजगार आंकड़े उम्मीद से बेहतर देखने को मिल रही है।
before holi stock market close up
शेयर बाजार आज सुबह
सेसेंक्स 514.93 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 48,955.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 181.40 अंक की मजबूती के साथ 14,506.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।