breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शेयर बाजार में तेजी, CITI BANK भारत सहित 13 देशों में रिटेल बैंकिंग बंद करेगा

सेंसेक्स 147 अंक निफ्टी 61 अंक बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.40am)

stock market trading high CITI BANK will close retail banking in 13 countries including India,

मुंबई (समयधारा) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का कहर गहराता जा रहा है l

पर इन सब के बीच दलाल इस्ट्रीट में तेजी का माहौल है l 

सेंसेक्स 147 अंक निफ्टी 61 अंक बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

CITI GROUP ने बड़ा फैसला लिया है। CITI BANK भारत, चीन और ऑस्ट्रेलिया समेत 13 देशों में रिटेल बैंकिंग कारोबार बंद करेगाl 

 लेकिन INVESTMENT BANKING का कारोबार  जारी रहेगा।

आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स करीब 161.52 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 48,965.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 14610.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही इससे पहले, प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार बढ़त दिखा रहा है।

सेसेंक्स 131.88 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 48,935.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

stock market trading high CITI BANK will close retail banking in 13 countries including India

वहीं निफ्टी 16.60 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 14,598.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बात करें वैश्विक बाजारों की तो मार्च रिटेल सेल्स में 10 परसेंट उछाल  और जॉबलेस क्लेम में कमी से अमेरिकी बाजारों का जोश हाई पर है।

कल DOW ने  नया शिखर बनाया। इधर एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत हुई लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने की चमक बढ़ी है।  COMEX GOLD एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है।  1760 डॉलर के पार  भाव निकला है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button