18 April – रिकॉर्ड 261500 नए मामलों से कोरोना का आतंक जारी, दिल्ली में सिर्फ 100 ICU बेड बचे
राजधानी दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ जैसे शहरों सहित कई राज्यों में कोरोना का आतंक जारी, कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी
india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
नई दिल्ली (समयधारा) : पिछले 24 घंटे में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड l नए मामले 2,61,500
कोरोना के कहर का आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में सिर्फ 100 ICU बेड बचे है l
हम आपको बताएँगे देश भर के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य व पिछले 24 घंटो के कोरोनाआंकड़े, साथ ही साथ कितनी मौते दर्ज की गयी l
सबसे पहले बताते है देश के पिछले 24 घंटे के कोरोना की देशभर की ख़बरें
- कोरोना के कुल मामलें :- 1,47,88,109 (2,61,500 नए केस )
- कोरोना के कुल एक्टिव केस :- 18,01,316 (1,21,576)
- कोरोना के कुल ठीक हुए मरीज :- 1,28,09,643 (1,38,423)
- कोरोना से कुल मौतें :- 1,77,150 (1,501)
- कोरोना की कुल वैक्सीनेशन :- 12.3cr (26,84,956)
कोरोना के नए विस्फोट ने फिर दहलाया l कई मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा तो कईयों को हॉस्पिटल नहीं l
कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन की जारी है l जिसमे राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान आदि राज्य आते है,
वही कई राज्यों में कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की गयी है l
अब बात करते है देश भर के राज्यों के हाल की (india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501 )
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर जारी है l पिछले 24 घंटे में करीब 67,123 कोरोना के नए मामलें दर्ज किये गए l
इसके बाद उत्तरप्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें दर्ज किये गए l उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,334 कोरोना के मामलें दर्ज हुए l
राजधानी दिल्ली कोरोना का सबसे बड़ा शहर बन गया है l दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,375 हजार के करीब केस आये है l
मुंबई-सूरत-लखनऊ सहित कई राज्यों में कोरोना का जाल लगातार फैलता जा रहा है l
लाल किला, ताजमहल सहित कई इतिहासिक इमारतें बंद है l रविवार का दिन लगभग भारत के अभी बड़े राज्यों में लॉकडाउन है l
वहीं बात करें राज्यों की तो सबसे ज्यादा नए मामलों में महाराष्ट्र अभी भी नंबर 1 पर चल रहा है l
india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
पर मुंबई से ज्यादा अब राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हो रहा है l
इसलिए यहाँ वीकेंड लॉकडाउन जारी है l
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य इस प्रकार है l
(1) महाराष्ट्र – 37,70,707 (67,123) व मौतें – 59,970 (419)
(2) केरल – 12,21,167 (13,835) व मौतें – 4,904 (27)
(3) कर्नाटका – 11,41,998 (17,489) व मौतें – 13,270 (80)
(4) तमिलनाडू – 9,80,728 (9,344) व मौतें – 13,071 (39)
(5) आंध्रप्रदेश – 9,55,455 (7,224) व मौतें – 7,388 (15)
(6) दिल्ली – 8,27,998 (24,375) व मौतें – 11,960 (167)
(7) उत्तरप्रदेश – 8,21,054 (27,334) व मौतें – 9,703 (120)
(8) पश्चिमबंगाल – 6,51,508 (7,713) व मौतें – 10,540 (34)
(9) छतीसगढ़ – 5,32,495 (16,083) व मौतें – 5,738 (158)
(10) राजस्थान – 4,04,355 (9,046) व मौतें – 3,109 (37)
कल 17 अप्रैल को कोरोना वायरस की TOP 10 राज्यों की स्थिति प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 37,03,584 (63,729) व मौतें – 59,551 (398)
- केरल – 12,07,332 (10,031) व मौतें – 4,877 (21)
- कर्नाटका – 11,24,509 (14,859) व मौतें – 13,190 (78)
- तमिलनाडू – 9,71,384 (8,449) व मौतें – 13,032 (33)
- आंध्रप्रदेश – 9,48,231 (6,096) व मौतें – 7,373 (20)
- दिल्ली – 8,03,623 (19,486) व मौतें – 11,793 (141)
- उत्तरप्रदेश – 7,93,720 (27,360) व मौतें – 9,583 (103)
- पश्चिमबंगाल – 6,43,795 (6,910) व मौतें – 10,506 (26)
- छतीसगढ़ – 5,16,412 (14,912) व मौतें – 5,580 (138)
- राजस्थान – 3,39,309 (7,359) व मौतें – 3,072 (31)
16 अप्रैल को कोरोना वायरस की TOP 10 राज्यों की स्थिति प्रकार है l
india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
- महाराष्ट्र – 36,39,855 (61,695) व मौतें – 59,153 (349)
- केरल – 11,97,301 (8,126) व मौतें – 4,856 (20)
- कर्नाटका – 11,09,650 (14,738) व मौतें – 13,112 (66)
- तमिलनाडू – 9,62,935 (7,987) व मौतें – 12,999 (29)
- आंध्रप्रदेश – 9,42,135 (5,086) व मौतें – 7,353 (14)
- दिल्ली – 7,84,137 (16,669) व मौतें – 11,652 (112)
- उत्तरप्रदेश – 7,66,360 (22,339) व मौतें – 9,480 (104)
- पश्चिमबंगाल – 6,36,885 (6,769) व मौतें – 10,458 (22)
- छतीसगढ़ – 5,01,500 (15,256) व मौतें – 5,442 (135)
- राजस्थान – 3,87,950 (6,658) व मौतें – 3,041 (33)
इस तरह से भारत के यह टॉप 10 कोरोना वायरस संक्रमित राज्य है l इन राज्यों से ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है l
अब बात करते है कोरोना के विस्फोट की वजह से राज्यों के हाल की l
अलग-अलग राज्यों में कई जगह वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है l
इन राज्यों में राजस्थान-दिल्ली-मध्यप्रदेश सहित देश भर के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है l
बात करें नए कोरोना के 10 लाख मरीजों की तो कोरोना की इस दूसरी लहर में 10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार हो गए l
जबकि पहली लहर में इस आंकड़े को पार करने में 98 दिनों का समय लगा था l
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं,
यानी कि या तो वह डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं l