![BREAKING NEWS: LOCKDOWN in Delhi from Today 10pm to Monday 26th April 5am, दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक LOCKDOWN](/wp-content/uploads/2021/04/delhi-imposed-weekend-curfew-guidelines-jane-kya-khula-kya-band_optimized.jpg)
BREAKING NEWS: LOCKDOWN in Delhi from Today 10pm to Monday 26th April 5am
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है l
राजधानी दिल्ली देश के साथ-साथ कोरोना शहर की राजधानी बन गयी है l पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा केस आये है l
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने कोरोना को लेकर आपसे कभी झूठ नहीं कहा l
हमने हमेशा से आपके सामने सही आंकड़े रखे l हमने कभी भी आपसे कुछ छुपाया नहीं l
आज दिल्ली में विकट परिस्थिति है l दिल्ली में संक्रमण दर काफी बढ़ गयी है l दिल्ली में 100 से कम ICU बेड बचे है l ऑक्सीजन की कमी है l
दिल्ली में इस समय कोरोना संकट गहराया है l हमने उपराज्यपाल के साथ मीटिंग की l
फिर हमने फैसला लिया है कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से 6 दिन तक यानि 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है l
BREAKING NEWS: LOCKDOWN in Delhi from Today 10pm to Monday 26th April 5am
इससे पहले,
अब वीकेंड लॉकडाउन के बाद आज मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ मीटिंग कर कोरोना की बढ़ते प्रकोप के बारें में चिंता प्रकट की l
इस मीटिंग में कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है l
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते पहले बार दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार चांदनी चौक अगले 6 दिन तक बंद रहेगा l
चांदनी चौक के व्यापारियों ने स्वतः ही इसकी घोषणा की l
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है l
इस बीच व्यापारियों के बाद अब दिल्ली के नागरिकों ने पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है l
RWA के संगठन URD ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की मांग की है l BREAKING NEWS: LOCKDOWN in Delhi from Today 10pm to Monday 26th April 5am
उप राज्यपाल को लिखे खत में कहा गया है, ‘दिल्ली की हालात भयावह होती जा रही है l
दिल्ली के सभी बडे व्यापारी संगठन आर्थिक नुकसान को सहने को तैयार हैं और खुद से चाहते हैं कि इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए अगले 14 दिन लॉकडाउन करा जाए l
‘हमारा आरडब्ल्यूए संगठन जो दिल्ली की करीब 1800 आरडब्ल्यूए का सीधा जुड़ा हुआ है l
व्यापारी वर्ग की इस मांग का पूरा समर्थन करता है और आपसे यह अनुरोध करता है कि अगले 14 दिन के लिए आप दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किया जाएं l
BREAKING NEWS: LOCKDOWN in Delhi from Today 10pm to Monday 26th April 5am
पैसा तो हम सब फिर मेहनत कर कमा लेंगे मगर जो जान इस वक्त अपनों की जा रही है,
और जो अस्पताल के खर्चे लोग उठाने मे आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे और मानसिक पीड़ा झेल रहे है कम से कम उससे तो कुछ राहत मिल सकेगी l ‘