
COVID-19 Test at home now-ICMR
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही जानलेवा साबित हो रही है। प्रतिदिन 3 लाख के करीब नए कोरोना केस आ रहे है।
इतना ही नहीं, नई लहर में मौतों का आकंड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रतिदन चार हजार से अधिक कोरोना मौतें दर्ज हो रही है।
कोरोना टेस्ट(COVID-19 Testing) करवाने के लिए लोगों को न केवल घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है बल्कि समय से रिपोर्ट भी नहीं मिल पा रही है।
चूंकि कोरोना टेस्ट(COVID-19test) करवाने वालों की संख्या ज्यादा है। इसी को देखते हुए इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल अर्थात ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है,जिसकी मदद से लोग अपने घरों में ही कोरोना का टेस्ट कर (COVID-19 Test at home now-ICMR) सकेंगे।
जी हां,अब आपको रिपोर्ट के इंतजार में बैठे नहीं रहना होगा और अब आप टेस्ट किट(test kit) के माध्यम से घर में अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे।
दरअसल, ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है।
इस टेस्ट किट के जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे। इसके लिए ICMR ने नई एडवाइजरी भी जारी की है जोकि इस प्रकार है:
COVID-19 Test at home now-ICMR-
– घर में भी लोग कर सकेंगे एंटीजन टेस्ट।
– होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है, साथ में जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आएं हों।
– होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा।
– होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
– मोबाइल एप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
– जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचना पड़ेगा और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल एप डाउनलोड होगा।
– मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा।
– मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी।
– इस टेस्ट के ज़रिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
– जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा।
– लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा।
– सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को सस्पेक्टेड COVID केस माना जायेगा और जब तक RTPCR का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहना होगा।
– होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथराइज किया गया है।
– इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है।
– इस किट के जरिये लोगों को नेज़ल स्वैब लेना होगा।
COVID-19 Test at home now-ICMR