शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर
सेंसेक्स 427 अंक निफ्टी 131 अंक बैंकनिफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैl (9.50am)
stock market trading at record high sensex cross 53000 mark
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l सेंसेक्स ने एक बार फिर 53000 के स्तर को छुआ है l
सेंसेक्स 427 अंक निफ्टी 131 अंक बैंकनिफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैl (9.50am)
वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेत व घरेलू मांग बढ़ने से स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहा है l
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।
शेयर बाजार की शुरुआत (9.20am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 239.73 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 52,814.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Tuesday Thoughts : कुछ-कुछ बातों को मुस्करा कर टाल देना चाहिए…
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 15,822.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।
सेसेंक्स 263.22 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 52837.68 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 15806.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market trading at record high sensex cross 53000 mark
विदेशी शेयर बाजार
ग्लोबल संकेत शानदार नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों की जोरदार शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में 60 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजारों का भी जोश हाई पर है।
मार्च के बाद कल DOW JONES में 580 अंकों के साथ सबसे बड़ी तेजी दिखी।
कच्चे तेल का जोश बरकरार है। ब्रेंट 75 डॉलर के करीब पहुंचा गया है।
डिमांड बढ़ने से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है। सोने में पिछले हफ्ते के Sell Off के बाद रिकवरी आई है।
फ्री वैक्सीन को मिली रिकॉर्ड तोड़ सफलता, एक दिन में 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन नई नीति (Corona Vaccination New Policy) को पहले दिन मिली रिकॉर्डतोड़ सफलता l
देश में आज कोविड वैक्सीन के करीब 81 लाख डोज लगाए गए, जो विश्व की कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है l
stock market trading at record high sensex cross 53000 mark
यह वैक्सीनेशन दुनिया भर के एक दिन के वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड मामले में दूसरा सबसे बड़ा वैक्सीनेशन है l
इससे पहले चीन ने एक दिन में 2 करोड़ वैक्सीनेशन किया है l