The Family Man 2 को मिली रिकॉर्डतोड़ सफलता, विश्वभर में कई वेब शो को छोड़ा पीछे
दर्शकों के भरपूर प्यार ने the family man 2 को बनाया विश्व का चौथा सबसे पसंद किया जाने वाला वेब शो
web show The Family Man 2 is 4th most watched show in the world
मुंबई (समयधारा) : सफलता रातों रात नहीं मिलती l इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है l
मनोज बाजपेयी प्रियमणि और समांथा के अभिनय से सुसज्जित वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) की भी यही कहानी है l
पहले सीजन की सफलता के बाद अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की लेटेस्ट वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है।
द फैमिली मैन 2 भारत का सबसे सफल सेकेंड सीजन है। इससे पहले जितनी भी सीरीज के सेकेंड सीजन आए हैं,
उनकी दर्शकों ने काफी आलोचना की है लेकिन द फैमिली मैन को बेशुमार प्यार मिल रहा है।
भारतीय वेब सीरीजों को पीछे छोड़ने के बाद द फैमिली मैन 2 का डंका विदेशों में भी बज रहा है।
फ्री वैक्सीन को मिली रिकॉर्ड तोड़ सफलता, एक दिन में 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
उल्लेखनीय है की इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि और समांथा अक्किनेनी ने शानदार अभिनय किया हैl
इस लेटेस्ट वेब सीरीज को विदेशों में भी बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसकी गवाही आईएमडीबी की रिपोर्ट दे रही है।
web show The Family Man 2 is 4th most watched show in the world
आईएमडीबी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक द फैमिली मैन 2 दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला चौथा वेब शो है।
इसने हॉलीवुड सीरीजों के साथ-साथ भारतीय सीरीज स्कैम 1992 को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी हैं।
फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकार दी है। ट्वीट में राज एंड डीके ने लिखा है,
‘द फैमिली मैन 2 इस समय दुनिया में चौथे नम्बर का शो है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
web show The Family Man 2 is 4th most watched show in the world
Tuesday Thoughts : कुछ-कुछ बातों को मुस्करा कर टाल देना चाहिए…
#TheFamilyManSeason2 is the 4th most popular show in the world right now! 🙏 @BajpayeeManoj @Samanthaprabhu2 @sumank @Suparn @sharibhashmi @PrimeVideoIN @IMDb pic.twitter.com/Zq92vB3vJU
— Raj & DK (@rajndk) June 20, 2021
स्कैम 1992 की लोकप्रियता भी रह गई पीछे
सोनी लिव एप का स्कैम 1992 दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुआ था लेकिन उसकी लोकप्रियता भी इतनी शानदार नहीं रही थी।
द फैमिली मैन 2 की बम्पर सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही इसका तीसरा सीजन लेकर आएंगे।
Central Bank Of India & Indian Overseas Bank का होगा प्राइवेटाइजेशन
राज एंड डीके ने सीरीज के अंत में दर्शकों को इस बात का इशारा दे दिया था कि जल्द ही उनके सामने द फैमिली मैन 3 रिलीज होगा,
जिसकी कहानी बायोवैपन के ऊपर आधारित होगी।