Aamir Khan और Kiran Rao की 15 साल की शादी खत्म,बोले-अंत नहीं, नई शुरुआत
इससे पहले भी आमिर खान ने वर्ष 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और फिर शादी के 16 साल बाद वर्ष 2002 में आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हो गया था...
Aamir-Khan-and-Kiran-Rao-get-divorced
नई दिल्ली:बी टाउन से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है।
सुपरस्टार और परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान काअपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक हो गया(Aamir-Khan-and-Kiran-Rao-get-divorced) है।
किरण राव और आमिर खान(Aamir Khan)की शादी 15 साल चली और अब दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले लिया है
Actor Aamir Khan and his wife Kiran Rao, in a joint statement announce divorce after 15 years of marriage.
The couple said, "We would like to begin a new chapter in our lives – no longer as husband and wife, but as co-parents and family for each other." pic.twitter.com/gnQd2UPLTZ
— ANI (@ANI) July 3, 2021
और इसके साथ ही एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी की है और अपने शुभचिंतकों को भरोसा दिलाया है कि यह उनके रिश्ते का अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरुआत है।
फैंस का दिल आमिर और किरण के तलाक (Aamir Khan Kiran Rao divorce) की खबर सुनकर टूट गया है।
Sad to hear that #AamirKhan & his wife #KiranRao have separated. pic.twitter.com/AwBC0htar2
— Sreedhar Pillai (@sri50) July 3, 2021
#AamirKhan got divorced again…
Is he heading for third one now? 🤫🤔 pic.twitter.com/3IyWU3DhBu
— BOB (The Builder) (@ManofGratitude) July 3, 2021
फैंस ने सोशल मीडिया पर आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर सुनकर रिएक्शन देना भी शुर कर दिया है।
Feels sad about Solman Bhoi 🔥😂#AamirKhan pic.twitter.com/PgUQvenVBJ
— Mubeen Khatri (@M_M_Khatri) July 3, 2021
#AamirKhan is brand ambassador of #Lovejihad, now he just threw Kiran Rao khan out of his life.
Aamir's Marriage Timeline :
With Reena Dutta – 15 years
With Kiran Rao – 15 years, he gets bored every 15th year and plans to change them.. pic.twitter.com/Zjsama057F— Ajay Gaba🇮🇳 (@iamajaygaba) July 3, 2021
https://twitter.com/ahasansrkian/status/1411225721482084358?s=20
तरण आदर्श ने आमिर खान-किरण राव के तलाक की ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर की
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर और किरण राव के तलाक की जॉइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया (Aamir-Khan-and-Kiran-Rao-get-divorced)है।
AAMIR KHAN – KIRAN SEPARATE… JOINT STATEMENT… pic.twitter.com/YlixZbvtIA
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2021
इसमें लिखा है, ’15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा।
अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे।
हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।’
आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, ‘हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे।
इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे। हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।’
पहले भी हो चुका है आमिर खान का तलाक
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में में 56 वर्षीय एक्टर आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी। आमिर खान और किरण राव ने भले ही शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया(Aamir-Khan-and-Kiran-Rao-get-divorced) है लेकिन आमिर खान का यह पहला तलाक नहीं है।
इससे पहले भी आमिर खान ने वर्ष 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और फिर शादी के 16 साल बाद वर्ष 2002 में आमिर खान और रीना दत्ता(Aamir Khan-Reena Dutta divorce) का तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं।
वर्तमान में आमिर खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे, जिसके इसी वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है।
Aamir-Khan-and-Kiran-Rao-get-divorced