![Breaking News: Shilpa Shetty's husband Raj Kundra gets bail](/wp-content/uploads/2021/07/shilpa-shettys-husband-raj-kundra-arrested-by-mumbai-police-for-creating-publishing-pornographic-films_optimized.jpg)
shilpa shettys husband raj kundra arrested by mumbai police for creating publishing pornographic films
मुंबई (समयधारा) : Porn Film Case इस साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच ने
अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था l
बिजनसमैन कुंद्रा ने इस मामले में शामिल होने का खंडन करते हुए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था l
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया हैl
BakraEid Eidaladha 2021 : जाने सब कुछ बकरीद के बारें में
मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें अश्लील फिल्म निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है l
shilpa shettys husband raj kundra arrested by mumbai police for creating publishing pornographic films
आज शाम एक बयान में, मुंबई पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया
क्योंकि वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लग रहे हैं l पुलिस ने यह भी कहा कि
उनके खिलाफ “पर्याप्त सबूत” हैं, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच जारी है l
अब देखना है कि उन्हें इस मामले में जमानत मिलती है की नहीं l
कुंद्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से 2009 में शादी की और उनके साथ उनके दो बच्चे हैं।
इससे पहले, उनकी शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है।
जो लोग सलमान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखतें है वो मेरी फ़िल्में न देखें : नसीरुद्दीन शाह
जो लोग सलमान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखतें है वो मेरी फ़िल्में न देखें : नसीरुद्दीन शाह