breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली में सोमवार से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर,पूरी क्षमता से चलेगी मेट्रो,बसें

दिल्ली अनलॉक(Delhi Unlock) करने के तहत कुछ और कामों के लिए दिल्ली में रियायतें दी गई है,जिनमें अब अंतिम संस्कार में भी 20 की जगह 100 लोग दिल्ली में शामिल हो सकेंगे।

Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस(Coronavirus)के मामले बेहद कम हो चले है।

इसलिए शनिवार को दिल्ली(Delhi)की केजरीवाल सरकार(Kejriwal govt)ने दिल्ली को अनलॉक(Delhi-Unlock)करने की प्रक्रिया के तहत एलान किया

कि सोमवार से 50फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर/थियेटर और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे

और साथ ही अब दिल्ली मेट्रो(Delhi-Metro)व बसें(Buses)यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ(metro-buses-move-full-capacity)दौड़ेंगी।

Delhi Unlock गाइडलाइंस : खुलेंगे जिम, शादी में 50 लोगों को इजाजत

जबकि अभी तक दिल्ली में मेट्रो 50फीसदी क्षमता के साथ ही चल रही थी।

Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity

-अब सोमवार,26 जुलाई से 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ DTC और क्लस्टर की बसें भी चलेंगी। बसें भी अभी तक पचास फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी।

दिल्ली अनलॉक(Delhi Unlock) करने के तहत कुछ और कामों के लिए दिल्ली में रियायतें दी गई है,जिनमें अब अंतिम संस्कार में भी 20 की जगह 100 लोग दिल्ली में शामिल हो सकेंगे।

-शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त सशर्त स्पा खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।

गौरतलब है कि, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए केसों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं।

कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए।

जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. शुक्रवार यह संख्या 483 थीं।

Delhi-Unlock-Cinema-hall-spa-open-from-Monday-with-50-percent-capacity

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button