Abhinav-Shukla-revealed-he’s-borderline-dyslexic
नई दिल्ली:बिग बॉस-14(Bigg Boss14)में अपनी इंटेलीजेंस (intelligence)के लिए वाह-वाही पा चुके अभिनव शुक्ला(Abhinav-Shukla)आज भी फैंस के बीच खासे लोकप्रिय है।
शो में अपनी सादगी और समझदारी का अनोखा संगम दिखाने वाले अभिनव शुक्ला फिटनेस में किसी से कम नहीं।
उन्हें देखकर कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
जी हां, यह सच है।
बॉलिवुड(Bollywood)और टीवी एक्टर(TV)अभिनव शुक्ला को एक गंभीर बीमारी है,जिसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है।
Bigg Boss14 विनर रुबीना जब पहुंची घर तो अभिनव शुक्ला ने किया ये सलूक,VIDEO
अभिनव शुक्ला को है बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिया
Abhinav-Shukla-revealed-he’s-borderline-dyslexic
अभिनव शुक्ला इन दिनों टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग पूरी करके लौटे है। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है,जिसमें वे बताते है कि उन्हें बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिया है।
वह आगे बताते हैं कि ‘अब जब यह बात सभी को पता चल गई है तो मैं इसके बारे में खुलकर बात कर सकता हूं. इसमें किसी की भी गलती नहीं है।
मुझे भी इस बात को मानने में लंबा समय लग गया था, लेकिन मुझे अब कोई शर्म नहीं कि मैं नंबर और उनसे जुड़े संबंध याद नहीं रख पाता, लेकिन हां मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं।’
होली बॉलीवुड तड़का: अभिनव-रुबीना के बीच हुआ तलाक..!! यह लड़की रही वजह
Abhinav-Shukla-revealed-he’s-borderline-dyslexic
View this post on Instagram
अभिनव शुक्ला की बीमारी की इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है।
अभिनव शुक्ला की इस बीमारी को अगर आप आम भाषा में समझना चाहे तो ऐसे समझ सकते है कि आपने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ देखी हो, तो आप इस बीमारी से जरूर इससे कनेक्ट कर सकेंगे।
इस फिल्म में ईशान को डिस्लेक्सिया की बीमारी(Abhinav-Shukla-revealed-he’s-borderline-dyslexic)से ग्रसित दिखाया गया था।
जहां तक,अभिनव शुक्ला के प्रोफेशनल फ्रंट की बात है कि तो इन दिनों एक्टर ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 में नजर आ रहे हैं।
अभी हाल ही में, अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का गाना ‘तुझसे प्यार है’ रिलीज हुआ था, जोकि फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया।
गौरतलब है कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को बिग बॉस14 में एकसाथ देखा गया था,बतौर पति-पत्नी दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी।
आज भी फैंस दोनों को एकसाथ देखना पसंद करते है।अभिनव शुक्ला अपनी फिटनेस के लिए खास जाने जाते हैं।
फैंस ही नहीं, बल्कि शो के दौरान तो राखी सावंत भी अभिनव के अपना दिल दे चुकी थीं।
फिलहाल तो वह टीवी पर इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 में नजर आ रहे हैं।
रविवार के एपिसोड में देखा गया था कि अभिनव ने किस तरह खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया था।
इसी दौरान अभिनव ने अपने से जुड़ी बीमारी का खुलासा किया। जिसे जानकर सभी हैरान हैं।
अभिनव शुक्ला की बीमारी की खबर पर आपका क्या रिएक्शन है?अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर दीजिएगा।
Abhinav-Shukla-revealed-he’s-borderline-dyslexic