breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Live Score INDvsENG : भारत ने जीत के लिए दिया 272 रनों का टारगेट-इंग्लैंड 28/2

शमी ने शानदार 56* रन और बुमराह ने 37* रन बनाकर भारत का स्कोर 298 तक पहुंचाया..

live score indvseng fifth day india declared at 298 england lost 2 wickets

लॉर्ड्स/इंग्लैंड (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच और दूसरें टेस्ट मैच का अंतिम दिन है l

भारत ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी l और इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का टारगेट दिया l 

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक अपने दो विकेट गँवा दिए है l बुमराह और शमी ने भारत को शुरूआती सफलता दिला दी है l 

इस समय इंग्लैंड की टीम 28 रन बना चुकी है और उसे जीत के लिए अभी भी 238 रनों की आवश्यकता है l 

इससे पहले,

भारत ने कल के 181 रनों से आगे खेलना शुरू किया भारत के पिछले बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई l

मोहम्मद शमी  ने शानदार 56* रन और बुमराह ने 37* रन बनाकर भारत का स्कोर 298 तक पहुंचाया l

लंच के बाद भारत ने 298 रनों पर पारी घोषित कर दी l भारत के आज दोनों विकेट रोबिनसन ने लिए l

चौथें दिन का लेखा-जोखा 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरें टेस्ट के चौथें दिन आज भारत ने 181 रन बना लिए l आज भारत की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l

live score indvseng fifth day india declared at 298 england lost 2 wickets

भारत ने 3 विकेट महज 55 रनों पर गवां दिए थे l पहली पारी में शतक बनाने वाले के एल राहुल महज 5 रन बना चलते बने l

दूसरें छोर पर रोहित शर्मा भी 21 रन बना अपना विकेट गवां बैठे बाद में कप्तान विराट कोहली भी 20 रन बना पेवेलियन को लौट गए l

अब भारत की पारी का सारा दामोदार आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर आकर टिक गया

दोनों ने चौथें विकेट के लिए 100 रनों की पारी खेली जिसमे पुजारा ने 200 से ज्यादा गेंदे खेली और महज 45 रन बनायें पर,

उनके यह 45 रन किसी भी तरह से सेंचुरी से कम नहीं थे l

पर बाद में भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गयी और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट गँवा दिए l

भारत ने अब तक 181 रन बनायें है l और कल का पूरा दिन बाकि है l इंग्लैंड की और से मार्क वुड ने 3 विकेट लिएl 

इंग्लैंड ने अगर भारत को जल्दी आउट कर दिया तो भारत के लिए यह मैच बचना मुश्किल हो जाएगा

और अगर भारत ने कल यह मैच बचा लिया और लंच तक टिक कर खेल गए तो भारत यह मैच जीत भी सकता है l 

live score indvseng fifth day india declared at 298 england lost 2 wickets

Highlights Day 3 ENGvsIND : रूट के 180* रनों की बदौलत इंग्लैंड को 27 रनों की लीड

इससे पहले तीसरे दिन  

इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए l  इंग्लैंड की और से रूट ने नाबाद रहते हुए 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली l

वह अंत तक क्रीज पर अपना बूट टाँगे खड़े रहे l Jonny Bairstow ने भी उनका अच्छा साथ दिया l

उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए महत्वपूर्ण 57 रन बनायें l सिराज ने 4 इशांत शर्मा ने 3 जडेजा ने 2 और शमी को 1 सफलता मिलीl 

अब कल चौथे दिन भारत की टीम अपनी दूसरी पारी का आगाज करेगीl पहली पारी के आधार पर भारत इंग्लैंड से 27 रन पीछे है l 

Highlights Day 2 ENGvsIND : भारत पहली पारी 364 इंग्लैंड 119/3

दूसरें दिन का लेखा-जोखा 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरें दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए है l

वह भारत से अभी भी पहले पारी में 245 रन पीछे है l  भारत ने पहली पारी में 364 रन बनायें l

के एल राहुल (129), रोहित शर्मा (83), विराट कोहली (42), रविंद्र जडेजा (40) और ऋषभ पंत (37) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाया l

इंग्लैंड की और से जेम्स एडरसन ने 5 विकेट लिए l live score indvseng fifth day india declared at 298 england lost 2 wickets

फिर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के 23 रन पर लगातार 2 विकेट गिरे जिससे उनकी हालत पतली होती नजर आई

पर  बाद में रूट और बर्न्स ने मौके की नजाकत को संभाला और धीरे-धीरे इंग्लैंड के स्कोर को आगे खिसकाया l

पर बर्न्स अर्द्ध शतक बनाने से पहले ही 49 रन पर चलते बने l 

Highlights INDvsENG 2nd Test : भारत की मजबूत शुरुआत, के एल राहुल ने जड़ा शतक

इससे पहले पहला दिन,

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है l

इंग्लैंड ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l भारत ने दूसरें टेस्ट में मजबूत शुरुआत की l 

ओपनर रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारत को शतकीय साझेदारी के साथ एक मंजबूत शुरुआत दिलाई l दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन बनायें l

फिर रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए l दूसरें छोर पर शानदार फॉर्म में चल रहे के एल राहुल ने शतक जमाया l

पुजारा 9 रन बना और कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए l

दिन का खेल खत्म होने तक के एल राहुल 127* रन और आजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

भारत ने आज 3 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का स्कोर बना लिया है l 

live score indvseng fifth day india declared at 298 england lost 2 wickets

अब काबुल पर कब्जे की तैयारी में Taliban,बोला- भारतीयों को हमसे खतरा नहीं

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button