26 अगस्त राशिफल : जाने धनु-कुंभ सहित इन राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा दिन
26 अगस्त 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 26th-August-2021 starsigns-zodiacsigns
26 अगस्त 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
जाने-अनजाने भी लापरवाही मत बरतना l लापरवाही हुई और दुर्घटना घटी l जल्दबाजी में कोई काम मत करना l आज का दिन फूंक-फूंक कर कदम रखने जैसा है l जिन जातकों को पिछले कई बार नुकसान हो चुका है उनके लिए ये कहावत ठीक बैठती है ‘दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है’ l इसलिए बिना सोचे-समझे, गुरु का परामर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत वृषभ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 26th-August-2021 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
देश-विदेश में मान सम्मान बढ़ेगा l लोग आपकी तारीफ करेंगे l आज आपके सितारे बुलंदी पर है l पर जोश में होश न खोएं l गणेश जी आपका सब मंगल करेंगे l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज सब कुछ आपके पक्ष में होगा l व्यापार में लाभ होने के साथ-साथ आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेंगीl कोई अचानक धन मिलने की सम्भावना है l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 26th-August-2021 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l धनु जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 26th-August-2021 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का दिन किसी भी परीक्षा में सफल होने का दिन है l जो कोई भी विद्यार्थी हो या नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हो तो आज का दिन उनकी सफलता के लियें उत्तम है l घर से निकलते समय हल्दी वाला दूध 100ml पी ले विशेष लाभ होगा l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l कुंभ जातक आज किसी तीर्थस्थान जाने के लिए अग्रसर होंगे l प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
हर किसी के बस में नहीं होता सब कुछ करना l दो नाव पर सवार नहीं हुआ जा सकता l कुछ इसी तरह के हालात आपके साथ हो रहे है l सबकुछ करने के चक्कर में आप कुछ भी नहीं कर पा रहे है l एक काम पर ध्यान दे सफलता कदम चूमेंगी l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 26th-August-2021 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)