‘मैं एक शहीद का बेटा,शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं’:जलियांवाला बाग में बदलाव पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) स्मारक के ऐतिहासिक स्वरूप से छेड़छाड़ करने और उसमें बदलाव करने को लेकर आपत्ति जताते हुए केंद्र की मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।’
I-m-A-Martyr’s-Son-Insult-of-martyrs-can-not-tolerate-Rahul-Gandhi-on-Jallianwala-Bagh-memorial-revamp
नई दिल्ली:कांग्रेस नेता(Congress)और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi)मंगलवार को मोदी सरकार(Modi-govt)के जलियांवाला बाग नवीनीकरण(Jallianwala-Bagh-memorial-revamp) प्रोग्राम पर जमकर बरसे।
राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग (jallianwala bagh) स्मारक के ऐतिहासिक स्वरूप से छेड़छाड़ करने और उसमें बदलाव करने को लेकर आपत्ति जताते हुए केंद्र की मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन करने के बाद बहुत आलोचना हो रही है।
I-m-A-Martyr’s-Son-Insult-of-martyrs-can-not-tolerate-Rahul-Gandhi-on-Jallianwala-Bagh-memorial-revamp
पीएम ने इसके साथ ही जलियांवाला बाग स्मारक स्थल पर विकसित कुछ संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया।
लंबे समय से बेकार पड़ी और कम इस्तेमाल वाली इमारतों का दोबारा अनुकूल इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए चार संग्रहालय दीर्घाएं बनाई गई हैं।
कृषि कानून के विरोध में किसान संदेश के साथ राहुल गांधी का ट्रैक्टर मार्च
पुनर्निर्मित परिसर पर आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा. हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।’
I-m-A-Martyr’s-Son-Insult-of-martyrs-can-not-tolerate-Rahul-Gandhi-on-Jallianwala-Bagh-memorial-revamp
जलियाँवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।
मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा।
हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं। pic.twitter.com/3tWgsqc7Lx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2021
राहुल गांधी से पहले इतिहासकार इरफान हबीब ने भी जलियांवाला बाग में बदलाव को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि – ‘यह स्मारकों का निगमीकरण है।
आधुनिक संरचनाओं के नाम पर यह अपना असली मूल्य खो रहे हैं।’
वाम दल के नेता सीताराम येचुरी ने कहा- ‘यह हमारे शहीदों का अपमान है।
बैसाखी के लिए इकट्ठा हुए हिंदू, मुस्लिम, सिखों के जलियांवाला बाग हत्याकांड ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को गति दी। जो लोग स्वतंत्रता संग्राम से दूर रहे वही ऐसा काम कर सकते हैं।’
संत बाबा राम सिंह जी की आत्महत्या पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता हसीबा ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड में जश्न जैसी क्या चीज है, जहां लाइट और साउंड की जरूरत हो? लेकिन मेरा मानना है कि जिन लोगों ने अंग्रेजों से सांठ-गांठ की हो, वह इन दिनों की भयावहता को कैसे समझेंगे।’