Thursday thoughts:किसी आदमी की किस्मत का लिखा कोई दूसरा नहीं ले सकता है
अगर ईश्वर की रहमत हो तो उसे वह भी मिल जाता है जो उसका हो नही सकता है।
Thursday-thoughts-sai-suvichar-good-morning-images-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat
किसी आदमी की किस्मत का लिखा कोई दूसरा नही ले सकता है,
अगर ईश्वर की रहमत हो तो उसे वह भी मिल जाता है जो उसका हो नही सकता है।
जो इंसान जैसा बोयेगा वह वैसा ही काटेगा,
इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करों और भगवान पर ध्यान दो
और मोह माया के जाल में मत फंसो
और एक अच्छे मार्ग पर चलते रहो, तभी तुम्हारा कल्याण होगा।
जब हमारे जीवन में कठिनाइयां आती है, तो वह हमें कष्ट देती है,
लेकिन जब वो जाती है तो आत्मबल का ऐसा पुरस्कार दे जाती है,
जो उन दुखों और कष्टों की तुलना में कई लाखों गुना ज्यादा मूल्यवान होती है।
यह भी पढ़े:
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
Friday Thoughts : मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में….
Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..
Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….
Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….
Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.
Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…
Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….
Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …
Watch This:
Thursday-thoughts-sai-suvichar-good-morning-images-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat