breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमनी मंत्रा
Trending

पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाएं,घंटेभर में यहां से 1 लाख रुपये पाएं,ये है तरीका

किसी के पास पैसा होगा तो भी वो बढ़ती महंगाई और बीमारी के कारण आपको देने में असमर्थ हो ही जाएगा।ऐसे में जरुरत है कि आपके पास ऐसा तरीका हो,जिसके चलते आपको अपनी जरुरत के लिए किसी से रुपये मांगने भी न पाएं और आपको आराम से पैसा मिल जाए।

Get-one-Lakh-rupees-in-an-hour-PF-Withdrawal-rules-change-here-process

नई दिल्ली:आजकल कोरोना महामारी के समय हर किसी का हाथ तंग चल रहा है।

ऐसे में आप भी अपनी जरुरत के समय आखिर कब तक और किस-किस के सामने हाथ फैलाएंगे?

किसी के पास पैसा होगा तो भी वो बढ़ती महंगाई और बीमारी के कारण आपको देने में असमर्थ हो ही जाएगा।

ऐसे में जरुरत है कि आपके पास ऐसा तरीका हो,जिसके चलते आपको अपनी जरुरत के लिए किसी से रुपये मांगने भी न पाएं और आपको आराम से पैसा मिल जाए।

आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है आपके ही पीएफ PF विड्रॉल-(PF-Withdrawal)से।

बिना UAN login के अपने PF का बैलेंस चेक कर,ऐसे निकालें सारा पैसा

जी हां, केंद्र सरकार के निर्देश पर EPFO ने पीएफ नियमों में बदलाव किया है,जिसके कारण अब आपको पैसों की जरुरत पड़ने पर घंटेभर में लाखों रुपये मिल जाएंगे और कोई झंझट भी नहीं(Get-one-Lakh-rupees-in-an-hour-PF-Withdrawal-rules-change-here-process)होगा।

दरअसल,कोरोना महामारी के समय लोगों को इमरजेंसी में फंड की जरुरत पड़ रही है। इसी इमरजेंसी को समझते हुए केंद्र सरकार ने प्रॉविडेंट फंड(Provident Fund)के नियमों में बदलाव किया है।

नये पीएफ नियमों(new PF rules) के बाद अब अकाउंट होल्डर को अपना पैसा निकालने के लिए तीन से सात दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि महज एक घंटे में PF का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा। 

नए साल में आपको टेक होम सैलरी मिलेगी कम, बढ़ेगा PF, जानें क्या है कारण

1 लाख रुपया निकाले एक घंटे में 

Get-one-Lakh-rupees-in-an-hour-PF-Withdrawal-rules-change-here-process

अब आप अपने PF बैलेंस से एक लाख रुपये तक की एडवांस राशि निकाल सकते है।Employees Provident Fund (EPF) से 1 लाख रुपया आप किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के टाइम निकला सकते है।

बस इसके लिए आपको अपना खर्चा दिखाना होगा कि आप किस इमरजेंसी के कारण रुपया निकाल रहे है।

हालांकि इससे पहले भी खाताधारक मेडिकल इमरजेंसी के समय ईपीएफ(EPF) से पैसा निकाल सकते थे,लेकिन तब आपको मेडिकल बिल जमा करने के बाद पैसा मिलता था लेकिन यह मेडिकल एडवांस पूर्व की सेवा से अलग है।अब आपको कोई भी बिल जमा नहीं करना।

बस आपको खर्चा दिखाकर अप्लाई करना है और पैसा आपके पीएफ अकाउंट(PF Account) से बैंक अकाउंट(Bank Account) में ट्रांसफर हो जाएगा।

चलिए अब बताते है कि आप PF अकाउंट से रुपये कैसे निकाल सकते है?

Get-one-Lakh-rupees-in-an-hour-PF-Withdrawal-rules-change-here-process

– सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाए। यहां होम पेज पर COVID-19 टैब के तहत ऊपर दाएं ओर के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं-

https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employers.php

– ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं >> क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी)

– अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें

Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.

– ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)

– अपने कारण का चुनाव करें। अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें.

Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड(Aadhaar) मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें।

– आपका क्लेम फाइल हो गया।

 

Get-one-Lakh-rupees-in-an-hour-PF-Withdrawal-rules-change-here-process

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button