JioPhone Next आज नहीं इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन
रिलायंस जियो का सबसे स्मार्टफोन इस बड़े कारण से आज नहीं हुआ लॉन्च
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
मुंबई (समयधारा) : Jio का दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन आज लॉन्च नहीं होगा l
दरअसल मोबाइल के एक पार्ट्स जिसे सेमीकंडक्टर(Semiconductor) की भारी कमी की वजह से यह सस्ता मोबाइल लॉन्च नहीं हो पाया l
गौरतलब है कि JioPhone Next की लॉन्चिंग आज शुक्रवार 10 सितंबर को होने वाली थी।
लेकिन Jio ने शुक्रवार को बताया कि दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण JioPhone Next की लॉन्चिंग टल गई है।
गूगल और जियो ने मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
JioPhone Next की लॉन्चिंग अब दिवाली के आसपास होने वाली है।
1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..
1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..
उम्मीद है कि JioPhone Next की लॉन्चिंग अब 4 नवंबर के करीब हो सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 24 जून को रिलायंस की 44वें सालाना जनरल मीटिंग में कहा था कि गूगल के साथ मिलकर स्मार्टफोन बनाया जा रहा है।
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
Reliance AGM 2021:आज लॉन्च होगा बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop
Reliance AGM 2021:आज लॉन्च होगा बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop
Jio की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों कंपनियों ने कुछ ग्राहकों के साथ JioPhone Next की टेस्टिंग चल रही है,
और इसे दिवाली फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण डिमांड घटने, कई चाइनीज कंपनियों पर पाबंदी लगने के कारण दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी हो गई है।
WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक
WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक
हुर्रे! Reliance Jio ला रहा है बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop,जानें खूबियां
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए सेमीकंडक्टर जरूरी है।
यही वजह है कि ऑटो कंपनियों को भी अपना प्रोडक्शन घटाना पड़ रहा है।
वहीं क्वालकम भी सेमिकंडक्टर के कारण अपना ऑर्डर पूरा नहीं कर पा रहा है।
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
Reliance Jio के सस्ते फोन्स और डाटा प्लान्स देशवासियों की पहली पसंद बने हुए है।
अब जल्दी ही मुकेश अंबानी(MukeshAmbani)अधिकृत रिलायंस जियो(Reliance Jio)बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन और लैपटॉप पेश करने वाला है,जोकि दाम में कम के साथ काम में दम वाले फीचर्स से लैस होंगे।
दरअसल, 24 जून को Reliance AGM 2021 होने जा रहा है,जिसमें रिलांयस जियो अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और खासियतों के बारे में खुलासा करेगा।
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार,44वें रियालंस एनुअल जनरल मीटिंग में यूजर्स के लिए Reliance Next Generation Jio Phones के साथ ही किफायती Jio Book Laptop, Jio Phone 5G और 5G Service सरीखे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।
दुनियाभर में रिलायंस के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
Reliance कर रहा है 5जी नेटवर्क की शुरुआत
पिछले दिनों रिलायंस से मुंबई में 5जी का ट्रायल शुरू किया और वह नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन से बातचीत कर और भी शहरों में 5जी कनेक्टिविटी की ट्रायल की कोशिश में लगी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी ही रिलायंस भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने वाला है।
5Gनेटवर्क का आरंभ होते ही एयरटेल(Airtel)और जियो(Jio)अपने यूजर्स के लिए 5जी कनेक्टिविटी को आरंभ कर देंगे।
world’s cheapest smart phone Jio Phone Next will be launched on this day
गौरतलब है कि देश में तकरीबन एक वर्ष से 5जी स्मार्टफोन्स की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है।
अब यूजर्स ज्यादा से ज्यादा जेन नेक्स्ट 5जी स्मार्टफोन्स लेना चाहते है।
यही कारण है कि विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अब भारत में 15 हजार रुपये के रेंज में भी अच्छे 5जी स्मार्टफोन यूजर्स को मुहैया करा रही है
और उनके ऊपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश कर रही है। वैसे, हमेशा की तरह अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करने के लिए रिलायंस ने भी अब 5जी सेगमेंट स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ी सेंधमारी की तैयारी कर ली है।
बकौल टेक एक्सपर्ट्स, रिलायंस का अपकमिंग जियोफोन्स 5जी(Jio Phone5G) 5000 रुपये से कम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
बेहद सस्ता 5G फोन और लैपटॉप
अपने पिछली एनुअल जनरल मीटिंग(Reliance AGM2020) में ही रिलायंस ने घोषणा कर दी थी कि वह आने वाले समय में Google की हेल्प से भारत में बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा
और अब गूगल(Google) और जियो(Jio) की मदद से देश में किफायती 5जी फोन लॉन्च भी होने वाला है, अभी यह फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।
इतना ही नहीं, वर्तमान की जरुरतों को समझते हुए जियो बेहद सस्ता लैपटॉप JioBook भी लॉन्च करेगा।
Jio प्लेटफॉर्म्स में Google 33,737 करोड़ रुपये करेगा निवेश,7.7% होगी हिस्सेदारी