दिल्ली में भारी बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड,पानी में डूबा एयरपोर्ट,देखें Video
इतनी भारी बारिश दिल्ली में 2010 में हुई थी,उसके बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में बादल इतने बरसे है कि उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नई दिल्ली:Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record:शुक्रवार देर रात से दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR)में भारी बारिश लगातार हो रही है।
भारी बारिश,तेज हवाओं का सिलसिला दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर तक जारी रहा।
इस साल दिल्ली में मानसून की बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि उसने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया(Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record) है।
इतनी भारी बारिश दिल्ली में 2010 में हुई थी,उसके बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में बादल इतने बरसे है कि उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया है।
दिल्ली में भारी बारिश का आलम यह रहा कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई फीट तक पानी भर गया और लगा एयरपोर्ट पानी में डूब गया है।
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी से बेहद भारी बारिश का अलर्ट दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए जारी किया है।
Delhi Rain ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
न्यूज एजेंसी ANI ने रनवे पर कई फीट पानी के बीच खड़े हवाई जहाज की तस्वीरें साझा की है,जिन्हें आप देख सकते है।
Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record
Delhi: Waterlogging at Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) after national capital received heavy rain
As per India Meteorological Department (IMD), Delhi will witness 'generally cloudy sky, heavy rain/thundershowers, very heavy rain at isolated places towards night' pic.twitter.com/q36727krfB
— ANI (@ANI) September 11, 2021
बिजली की तेज गड़गड़ाहट औऱ तेज हवाओं के बीच पारा भी 3 से 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। हालांकि मधु विहार समेत कई इलाकों में जलभराव से लोगों को मुश्किलें हुईं।
मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Weather), नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Noida, Greater Noida) सहित एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बरसात कई घंटों तक जारी रहने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली और एनसीआर में तापमान में तेज गिरावट से लोगों ने राहत महसूस की है।
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि सितंबर (September 2021 Rain) में इस बार 10 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिल(Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record)सकती है।
जबकि अगस्त में 24 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Nuh, Jhajjar (Haryana) Baraut, Bagpat, Baraut, Bulandshahar, Khurja, Siyana (U.P.) & Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Kurukshetra, Kaithal (Haryana) Modinagar, Meerut, Hathras, Iglas, Aligarh, Khair, (U.P.) during next 2 hours. pic.twitter.com/5BnW5DGx9a
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 11, 2021
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली के अलावा यूपी में नोएडा, ग्रेटर, गाजियाबाद, हिंडन एयरबेस, लोनी, दादरी में भी कई घंटों तक तेज बरसात हुई।
देशभर में बारिश का कहर : राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक पानी-पानी
हरियाणा में भी पानीपत, सोनीपत, झज्जर समेत ज्यादातर जिलों में सुबह के वक्त बारिश का तेज दौर देखने को मिला।
राजस्थान के भी कई इलाकों में भी यही नजारा रहा. वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, डिबाई, अलीगढ़, बड़ौत, बागपत जैसे तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. इससे पारा तेजी से नीचे लुढ़का है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 12 वर्ष में सबसे कम बारिश अगस्त में हुई है. अगस्त में इस साल 24 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।
Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record
विभाग का कहना है कि देश में कमजोर मानसून के दो दौर देशभर में 9 से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच देखने को मिला।
लेकिन अगस्त 2021 में औसतन बारिश में कमी देखने को मिली, जो 2009 से यानी पिछले 12 साल में सबसे कम दर्ज की गई है।
वर्ष 2002 के बाद से पिछले 19 सालों में इस साल अगस्त माह में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि, मॉनसून (South west Monsoon) सामान्यता देश में 1 जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है।
जून में 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी। जुलाई और अगस्त में बारिश में क्रमशः 7 और 24 फीसदी कम रही।
देश में चार मौसम विभाग के डिवीजनों में से मध्य भारत में 39 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, (Maharashtra, Gujarat) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा इलाका शामिल है। जबकि उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तर भारत में 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
Delhi-NCR-heavy-rainfall-breaks-11-years-record