breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर गोगी की दिनदहाड़े ह्त्या, देखें वीडियो

रोहिणी कोर्टके परिसर में आज फायरिंग हुई, वकील के कपड़ों में आये थे हमलावर उन्हें भी मार गिराया

 gangster jitendra gogi ki dindahade delhi rohini court me hatya

दिल्ली/Delhi : दिल्ली में रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी सहित 3 लोगों की मौत हो गयी l 

रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के परिसर में आज फायरिंग (Firing) हुई। हमलावर वकील के कपड़ों में आये थे l 

ANI के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। 

जेल में बंद गैंगस्टर जितेंद्र गोगी शुक्रवार को हुई दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के दौरान मारा गया।

पत्नी नहाती नहीं, इसलिए पति ने मांगा तलाक,जानें क्या कहा कोर्ट ने

जो इस साल की शुरुआत में सलाखों के पीछे से स्वतंत्र रूप से काम करता पाया गया था, 

शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि उसके विरोधियों ने गोली मारी है, जबकि तीन और लोग भी मारे गए हैं और कुछ घायल भी हुए हैं।

ANI ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में दो हमलावर, जो वकीलों की पोशाक में थे, उन्हें भी मार गिराया गया है।

Highlights KKRvsMI : कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी

रोहिणी के DCP प्रणव तायल ने कहा, “वकील की वर्दी में दो हमलावरों ने अदालत में गोगी पर गोलियां चलाईं,

 gangster jitendra gogi ki dindahade delhi rohini court me hatya

जिसके बाद पुलिस ने भी गोलियां चला दीं।” दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि

“तिल्लू” गैंग के हत्यारों को मार दिया गया। उन्होंने साफ किया कि यह “गैंगवार नहीं” था।

PM Modi US Visit:टॉप पांच अमेरिकी कंपनियों के CEO से मिले मोदी,जानें क्या हुई बातचीत

गोगी को अप्रैल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया था।

MCOCA प्रस्ताव में दर्जनों जबरन वसूली, डकैती, कारजैकिंग और डकैती के अलावा हत्या और हत्या के प्रयास के 19 मामलों का विवरण है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में पहले पुलिस के हवाले से कहा गया था कि गोगी, जो अब 30 साल का है,

 gangster jitendra gogi ki dindahade delhi rohini court me hatya

उसने स्कूल छोड़ने के बाद प्रॉपर्टी का कारोबार करना शुरू कर दिया था और 2010 में अपने पिता की मौत के बाद अपराध करने लगा था।

PM Modi in US:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी,भारत आने का दिया निमंत्रण

2018 की FIR में कहा गया था, “उसने सितंबर 2010 में प्रवीण नाम के एक शख्स पर फायरिंग की थी।

फिर, दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज में चुनाव के दौरान, गोगी और उनके दोस्तों ने संदीप और रविंदर नाम के दो लोगों पर हमला किया और गोली मार दी।

इसके बाद अक्टूबर 2011 में गोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसने पैसे कमाने के लिए एक गैंग बनाया।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button