Highlights KKRvsRR – kolkata beat rajasthan by 86 runs kolkata in ipl14 playoff
शारजाह/नई दिल्ली (समयधारा) : आज आईपीएल के 54वें मुकाबले में KKR ने RR को 86 रनों से हरायाl
इस जीत के साथ ही गत विजेता और 5 साल की विजेता मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ में जाने के लिए चमत्कारी जीत की जरुरत होगी l
अगर वह पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे न सिर्फ 250 के ऊपर स्कोर बनाना होगा l
बल्कि उसे हैदराबाद को 171+ रनों की बड़े अंतर से जीत की जरूरत होगी l जो लगभग असंभव है l
Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?
Highlights CSKvsPBKS : पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी मात
कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की l निर्धारित 20 ओवर में KKR ने 171 रन बनायें l
जवाब में राजस्थान की पूरी टीम मात्र 85 रन पर ढेर हो गयी l राजस्थान ने मुंबई से हार का बदला कोलकाता से हार कर लिया l
इस एकतरफा मुकाबलें में कोलकाता को ऐसी ही जीत की दरकरार थी l
Highlights KKRvsRR – kolkata beat rajasthan by 86 runs kolkata in ipl14 playoff
अब प्ले ऑफ में पहला मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच होगा वही दूसरा मुकाबला बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा l
नवरात्रि दूसरा दिन : माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा से जीवन में पायें शांति अपार
इस मैच के बाद नेट रन रेट के आधार से भी कोलकाता लगभग क्वालीफाई कर चूकी है l
मुंबई अगर मैच जीत भी जाती है तो वह प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने से चूक जायेंगी l कारण नेट रन रेट l
इस मैच के बाद अंक तालिका इस प्रकार है l
- Delhi Capitals मैच 13 जीत 10 हार 3 पॉइंट्स 20 नेटरनरेट +0.526
- Chennai Super Kings मैच 14 जीत 9 हार 5 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.455
- Royal Challengers Bangalore मैच 13 जीत 8 हार 5 पॉइंट्स 16 नेटरनरेट -0.159
- Kolkata Knight Riders मैच 14 जीत 7 हार 7 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट +0.587
- Punjab Kings मैच 14 जीत 6 हार 8 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.001
- Mumbai Indians मैच 13 जीत 6 हार 7 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.048
- Rajasthan Royals मैच 14 जीत 5 हार 9 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.993
- Sunrisers Hyderabad मैच 13 जीत 3 हार 10 पॉइंट्स 6 नेटरनरेट -0.422
Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?
आज के मुकाबलें में महत्वपूर्ण टॉस राजस्थान की टीम ने जीता l उसने पहले कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l
कोलकाता ने मजबूत शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवर में शुभमन गिल (56) वेंकटेश अय्यर (38)
त्रिपाठी (21) और अन्य खिलाडियों की मदद से 171 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l
जो प्ले ऑफ में जाने के लिए उसके लिए एक महत्वपूर्ण स्कोर था l
आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया,NCB को नहीं मिली कस्टडी
Highlights KKRvsRR – kolkata beat rajasthan by 86 runs kolkata in ipl14 playoff
अब उसे राजस्थान को किसी भी तरह से 100 रनों के अंदर आउट करना था l
कोलकाता के गेंदबाजों ने उसे नाराज नहीं किया और अंत में कोलकाता ने राजस्थान को महज 85 रनों पर ढेर कर प्ले ऑफ का दरवाजा लगभग खोल दिया l
इस जीत के हीरो रहे शिवम् मावी जिन्होंने शानदार गेंदबाजी कर कोलकाता के लिए प्ले ऑफ के दरवाजे खोल दिए l शिवम् ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए l
Navratri 2021 : भेजें अपनों को यह प्यारभरें नवरात्रि शुभकामनाएं संदेश