breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

सेंसेक्स 438 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 158 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (11.30am)

stock market trading high sensex nifty trading record high

मुंबई (समयधारा) RBI CREDIT POLICY : RBI ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। RBI ने दरें बरकरार रखीं है।

आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने कहा सभी MPC सदस्य दरें बरकरार रखने के पक्ष में है।

साथ ही आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने कहा कि इकोनॉमी में रिकवरी के साफ संकेत दिख रहे हैं।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर l

Highlights KKRvsRR-कोलकाता ने राजस्थान को बुरी तरह हराकर प्ले ऑफ में जगह पक्की की

सेंसेक्स 438 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 158 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (11.30am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 260.83 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59938.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 17875.90 के स्तर पर बना नजर आ रहा है।

 TATASTEEL, TATAMOTORS, WIPRO, RELIANCE और TCS ने साथ दिया है और ये निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) 

आज नवरात्रि के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

Friday thoughts:कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं,ईश्वर माफ कर देता है कर्म नहीं..

तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 387पैसे तक बढ़े हैं।

पेट्रोल की कीमतें भी 30 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

stock market trading high sensex nifty trading record high

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार 

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेसेंक्स 147.22 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59825.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया,NCB को नहीं मिली कस्टडी

वहीं निफ्टी 144.20 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 17934.50 के स्तर पर बना नजर आ रहा है।

ग्लोबल शेयर मार्केट 

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है।  एशिया की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। 

उधर कल अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी है।  DOW सवा 300 अंक चढ़कर बंद हुआ था। 

आज DOW FUTURES में 70 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिल रही है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, टाइटन, मारुती आदि शेयरों में जबरदस्त तेजी

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button