BiggBoss15:कम वोटों के चलते ये कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुआ घर से बाहर,फैंस होंगे मायूस
अब आज रविवार रात को वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) में बिग बॉस15(Bigg Boss15) का पहला एलिमिनेशन होने जा रहा है।
bigg-boss-15-weekend-elimination
नई दिल्ली:कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस15(Bigg Boss15)में अच्छा-खासा ड्रामा,एक्शन और अब रोमांस भी दर्शक देख रहे है।
शनिवार रात को बिग बॉस15(Bigg Boss15) का पहला वीकेंड का वार(weekend-ka-vaar) टेलीकास्ट हुआ।
इस वीकेंड पर सलमान खान(SalmanKhan)ने जहां एक ओर प्रतीक सहजपाल के बिहेवियर पर उंगली उठाई उन्हें डांट लगाई तो वहीं शो में राखी सावंत ने आकर सभी मेल कंटेस्टेंट्स को खूब नचाया।
अब आज रविवार रात को वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) में बिग बॉस15(Bigg Boss15) का पहला एलिमिनेशन होने जा(bigg-boss-15-weekend-elimination) रहा है।
Bigg Boss15: शमिता शेट्टी बनी इस सीजन की पहली कैप्टेन,प्रतीक-निशांत हुए मायूस
जी हां,आज रात बिग बॉस15(Bigg Boss15) के घर से एक सदस्य बेघर हो जाएगा।
अब उसका नाम आपको आज रात पता चलेगा लेकिन हम आपको उसका नाम पहले ही बता रहे (who evicted today)है।
जानें कौन हुआ घर से बेघर ?
bigg-boss-15-weekend-elimination
शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 2’ में काम कर चुके मॉडल और एक्टर साहिल श्रॉफ के एविक्टेड(sahil-shroff-evicted)होने की खबर है।
सोर्सेज से पता चला है कि इस वीकेंड का वार सलमान खान ने साहिल श्रॉफ को बिग बॉस15से बाहर कर दिया(sahil-shroff-evicted)है।
https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1446702304728535041?s=20
Bigg-Boss-15:जारी हुआ बिग बॉस15 का पहला प्रोमो,सलमान ने कहा-टीवी पर बैन!
क्यों हुआ ये सदस्य घर से बाहर
दरअसल,साहिल श्रॉफ पूरे हफ्ते ही न तो टीवी पर दिखाई दिए, न ही उनकी कोई चर्चा रही।
दर्शकों ने कम वोट देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया(sahil-shroff-evicted) है।
आमतौर पर ‘बिग बॉस’(Bigg Boss)के किसी सीजन में पहले हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं होता है, लेकिन ऐसा लगता है इस बार मेकर्स ने अलग रणनीति अपनाई है।
कौन हैं साहिल श्रॉफ
साहिल श्रॉफ (sahil-shroff),’द अमेजिंग रेस एशिया’ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वह कुछ विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। इसके साथ उन्होंने कई फेमस डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है।
BiggBoss OTT : पहले ही हफ्ते नॉमिनेट, कातिल अदाएं भी नहीं आई कोई काम..!!
प्रतीक सहजपाल पूरे हफ्ते छाएं रहे
‘बिग बॉस 15’ के पहले हफ्ते प्रतीक सहजपाल ही छाएं रहे। भले ही सलमान खान से उन्हें डांट सुनने को मिली है लेकिन सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करते रहे। उन्हें शो का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
शो में बाथरुम का दरवाजा खोलने वाली घटना ने प्रतीक सहजपाल को ज्यादा पब्लिसिटी दे दी। फिर भले ही सल्लू मियां से बाद में इस काम के लिए उन्हें फटकार ही क्यों न पड़ी हो।
bigg-boss-15-weekend-elimination