Live Score INDvNZ – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 372 रनों से हरा 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा
Highlights 2nd Test Match : अश्विन, यादव ने चटकाए 4-4 विकेट, मयंक अग्रवाल रहे टॉप स्कोरर
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
मुंबई (समयधारा) : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज ख़त्म हो गया l
भारत ने यह मैच 372 रनों से अपने नाम किया l मयंक अग्रवाल मैन ऑफ़ द मैच रहे l
वही मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब रविचंद्रन अश्विन मिला l यह रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत है l
वही रनों के हिसाब से न्यूज़ीलैण्ड की यह सबसे बड़ी हार है l
वही रविचंद्रन आश्विन ने घर में 300 टेस्ट विकेट भी अंपने नाम कर लिए l उनसे आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले (350) है l
Live Score INDvsNZ – भारत ने न्यूजीलैंड को दीया 540 रनों का लक्ष्य, मयंक अग्रवाल का अर्धशतक
Live Score INDvsNZ – भारत ने न्यूजीलैंड को दीया 540 रनों का लक्ष्य, मयंक अग्रवाल का अर्धशतक
वही न्यू ज़ीलैण्ड के एजाज पटेल के लिए भी यह टेस्ट मैच खास हो गया l वह टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए l
वही वह हारने वाली टीम की तरफ से सबसे अच्छी बोलिंग करने वाले खिलाडी भी बन गए l यह रिकॉर्ड पहले इंडिया के श्रीनाथ के पास था l
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है,
जबकि सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। 540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमटी।
Monday Thoughts : जब कोई “हाथ” और “साथ”, दोनों ही छोड़ देता है…
यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत भी है।
तीसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 165 रनों तक ही पहुंच सकी।
उम्मीद के मुताबिक चौथे दिन की शुरुआत में ही कप्तान कोहली ने अश्विन और तयंत यादव को लगा दिया।
दिन के 7वें और 9वें ही ओवर में जयंत ने 3 विकेट झटकते हुए मेहमानों की हार लगभग पक्की कर दी।
तीसरे दिन अश्विन ने 3 विकेट झटके थे, जबकि भारत जीत से 5 विकेट दूर था।
इससे पहले,
इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। टी-ब्रेक से ठीक पहले कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (6) को रविचंद्रन अश्विन ने LBW करते हुए पहला झटका दिया।
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
चायकाल के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अश्विन ने विल यंग (20) और रॉस टेलर (6) को भी अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही अश्विन ने 2021 कैलेंडर इयर में 50 विकेट भी पूरे किए।
यह चौथा मौका था जब अश्विन ने ऐसा किया। यह भारतीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अनिल कुंबले (3 बार) को पीछे छोड़ा।
मैदान पर डंटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ने वाले मिशेल (60) को अक्षर पटेल ने आउट करते हुए कीवी टीम को चौथा झटका दिया,
जबकि स्टंप्स से ठीक पहले टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोले रन आउट हुए।
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जा रहा दूसरें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है l
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनायें और पारी घोषित कर दी l अब न्यूज़ीलैण्ड को मैच जीतने के लिए 540 रनों की दरकरार है l
भारत की और से मयंक अग्रवाल (62) शुभमन गिल (47) चेतेश्वर पुजारा (47) श्रेयस अय्यर (14) विराट कोहली (36) अक्षर पटेल (41*) और वृद्धिमान शाह ने 13 रनों व जयंत यादव ने 6 रनों का योगदान दिया l
Omicron Breaking : दिल्ली में मिला 5वां देश का ओमिक्रोन मरीज,17 संदिग्ध मरीज अस्पताल में
वही न्यूज़ीलैण्ड की और से एजाज पटेल ने 4 और राचीन रविंद्र ने 3 विकेट लिए l
इससे पहले,
भारत ने इस समय 5 वीकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए है l अभी भी क्रीज पर टिके हुए है l
कप्तान विराट कोहली 36 रन बनाकर रविंद्र का शिकार हुएl
livescore indvsnz-2nd-test-match-Day3 nz need 540 runs to win match
इससे पहले शुभमन गिल (47) और श्रेयश अय्यर (14) पवेलियन रवाना हो गएl
एजाज पटेल के बाद राचीन रविंद्र ने भी भारत के दो विकेट चटकाएं l
भारत में बढ़ रहा है ओमीक्रॉन का खतरा,मुंबई से मिला चौथा संक्रमित केस
भारत के अभी तक (12.43pm) 2 विकेट निकल चुके है, और यह दोनों विकेट एजाज पटेल ने ही लिए है l
कप्तान विराट कोहली 25* वही शुभमन गिल 39* रन बनाकर खेल रहे है l भारत ने अभी तक दूसरी पारी में 184 रन बना लिए है l
पहली पारी में शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने आज अपना अर्धशतक पूरा किया l
वह 62 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने l एजाज पटेल का यह मैच में 11वां विकेट है l
वही इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को भी 47 रन पर आउट कर इस मैच का 12वां शिकार किया l
वह इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड की और से एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज है l
उन्होंने पहली पारी में 10 विकेट लेकर भारत के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी l
वह क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरें बल्लेबाज है l
Highlights 2nd TestMatch Day 2 : एजाज पटेल के रिकॉर्ड 10 विकेट पर NZ के बल्लेबाजों ने पानी फेरा
इससे पहले दूसरा दिन, (livescore indvsnz-2nd-test-match-Day3 nz need 540 runs to win match )
एजाज पटेल के रिकॉर्ड 10 विकेट पर NZ के बल्लेबाजों ने पानी फेरा l
IND vs NZ – भारत पहली पारी 325 रन, एजाज पटेल ने 10 विकेट लें कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की,
न्यूजीलैंड पहली पारी 62 रन पर सिमटी, भारत दूसरी पारी – 69/0
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 62 रन पर समेटकर मेजबान को पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त दिला दी।
Highlights 2nd TestMatch Day 1 : मयंक अग्रवाल का शानदार शतक, अजाज पटेल के 4 विकेट-221/4
न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे।
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
इससे पहले,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनायें l
भारत ने दूसरें टेस्ट मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया l भारत ने शुरुआत मजबूती के साथ की l
अर्धशतकीय साझेदारी के बाद 80 रन पर शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा l
पर इसके बाद 80 रन के score पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली शून्य पर एजाज पटेल का शिकार हुआ l
एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और अभी तक गिरे भारत के चारों विकेट अपने नाम किये l
उनकी धारधार गेंदबाजी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की और भारत को मजबूत Score खड़ा करने से रोका l
live-score-indvsnz india-beat-newzealand-by-372-run won-series-by-1-0
ओपनर मयंक अग्रवाल नाबाद 120* रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए है l उनका साथ विकेटकीपर वृद्धिमान शाह 25* दे रहे है l
Highlights INDvsNZ 1st TestMatch : न्यूजीलैंड ने हारा मैच ड्रा करवाया
रेस्ट के बाद टेस्ट टीम की फिर से कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली ने टॉस तो जीता पर वह शून्य पर आउट हो गए l
मयंक ने 2 साल के सूखे को खत्म कर शुक्रवार को टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
कनार्टक के इस बल्लेबाज ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 196 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा।
एक ओर जहां स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपनी फिरकी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
Ind Vs SA test Series:Confrim! हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर,बीसीसीआई ने यह बताई वजह
और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फंसाकर हाहाकार मचा दिया वहीं दूसरी ओर मयंक एक छोर पर सूझबूझ भरी पारी खेलते रहे।
एजाज ने विराट और पुजारा को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। मयंक ने अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
livescore indvsnz-2nd-test-match-Day3 nz need 540 runs to win match
उस समय उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शतक को दोहरा शतक में परिवर्तित किया था।
मयंक ने मुश्किल परिस्थितियों में यह शतक लगाया है। उन्होंने पिछले सात टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार 50 प्लस का स्कोर किया था।
हालांकि 30 वर्षीय इस ओपनर ने अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है।
इससे पहले भी मयंक ने कई बार चयनकर्ताओं को अपने शानदार खेल से साबित किया है।
मयंक ने अपने सामने कीवी स्पिनर्स को जमने नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए।
India Squad Playing XI
New Zealand Squad Playing XI