breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें

भारत में बढ़ रहा है ओमीक्रॉन का खतरा,मुंबई से मिला चौथा संक्रमित केस

भले ही लोगों को लग रहा हो कि कोरोना का खतरा टल गया है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अब चार केस हो गए है।

Omicron-in-India-4th-case-detect-in-Mumbai

मुंबई: देश में ओमिक्रोन के रूप में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है।

भले ही लोगों को लग रहा हो कि कोरोना का खतरा टल गया है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अब चार केस हो गए है।

दूसरी लहर में लापरवाही बरतने की कीमत पूरे देश ने बहुत भारी मात्रा में चुकाई है ।

ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते केसेज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए ।

Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट

Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron variant)  का चौथा केस मुंबई से सामने आया है।

संक्रमित शख्स अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा है और यह दुबई से होते हुए दिल्ली और फिर मुंबई लौटा है। 

Omicron-in-India-4th-case-detect-in-Mumbai

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा है।

यह दुबई से दिल्ली गया और फिर दिल्ली से मुंबई पहुंचा है। यह संक्रमित शख्स 33 साल का है जोकि महाराष्ट्र से ताल्लुक रखता है।

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

इस व्यक्ति के कोरोना टेस्ट हुए थे जिनमें बीते महीने ही यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब इसमें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखा गया है।

इस शख्स को जोड़कर देखें तो भारत में अभी तक आधिकारिक रूप से ओमिक्रोन के चार केसों की पुष्टि हो चुकी है।

अभी फिलहाल इस व्यक्ति मुंबई के कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।

कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज ने डोंबिवली म्यूनिसिपल का रहने वाला है और उसने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन (COVID 19 Vaccine) नहीं ली है l 
इसमें कहा गया है कि 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर आने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था l 
लेकिन उसमें और कोई लक्षण नहीं थे l  हालांकि बाद में जांच कराए जाने पर कोरोना पॉजिटिव (Covid positive) पाया गया l 

 

इससे पहले जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था, जो भारत में तीसरा केस था l 

उसको कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजा गया था l 

CoronaVirus का नया वेरिएंट ‘Omicron’ बेहद खतरनाक

इसके बाद आज उसमें  वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को मुहर लगी. ओमिक्रॉन से संक्रमित ये शख्स जहां ठहरा था,

वहां एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है l  उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनकी टेस्टिंग की जा रही है l 

जबकि पिछले हफ्ते भारत में ओमिक्रॉन के दो और केस सामने आए थे. इसमें एक 46 साल का डॉक्टर शामिल है, जिसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं l 

ओमिक्रोन के खतरे के कारण आज से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम लागू,जानें यहां

उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी और उसमें बुखार, शरीर में दर्द जैसे कोई लक्षण थे l 

Omicron-in-India-4th-case-detect-in-Mumbai

दूसरा व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जो कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था,

लेकिन यहां उसके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई, और बाद में ओमिक्रॉन वेरिएंट निकला l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button