breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स

Samsung का यह फाडू 5G सस्ता बेजोड़ खूबियों वाला स्मार्टफ़ोन सर्दियों में उड़ा देगा आपकी नींद

सैमसंग के इस फ़ोन ने लांच के साथ ही मोबाइल फ़ोन की दुनिया में मचा धमाल, जानें इस शक्तिशाली स्मार्टफोन की ताकत

 

Smartphone review features specification price in hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में नए-नए स्मार्टफ़ोन रोज लांच हो रहे है l इस भारी प्रतियोगिता के बीच,

हर कंपनी अपने मोबाइल को अपने स्मार्टफ़ोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने की कोशिश करती है

ऐसे में सैमसंग(Samsung) ने अपने इस नए डिवाइस अपने नए स्मार्टफ़ोन से एक नया धमाका कर दिया

Whatsapp Update:व्हाट्सएप पर पीठ पीछे कौन करता है आपकी बातें,अब चलेगा पता

Whatsapp Update:व्हाट्सएप पर पीठ पीछे कौन करता है आपकी बातें,अब चलेगा पता

यह नया 5G मोबाइल कई शक्तिशाली खूबियों के साथ लांच किया है और उस पर तुर्रा यह की यह आपके बजट में है

चलियें जानते है इस ताकतवर लाजवाब खूबियों वाले फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत के बारें में l

  • ट्रिपल कैमरा (Triple Camera)
  • 120Hz रिफ्रेश रेट (120Hz refresh rate)
  • एंड्राइड 12 (Android 12 )  
  • 8जीबी रैम ( 8GB RAM )
  • 128जीबी स्टोरेज 256 जीबी (128GB Storage 256GB )
  • सुपर स्ट्रांग कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus सपोर्ट (Super Strong Corning Gorilla Glass Victus Support)
  • स्लीक और स्लिम डिजाइन -थिकनेस 7.9mm (Sleek and Slim Design -Thickness 7.9mm)

शायरी : दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं, अब…मौसम ने यादों का वक्त बढ़ा दिया है…

सैमसंग ने इस ताकतवर फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन(Galaxy S21 FE 5G) दिया हैl

सैमसंग ने भारत में अपना पहला 2022 फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 FE 5G लॉन्च किया है।

चलिए अब विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते है l 

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung galaxy S21 FE 5G Smartphone review features specification price in hindi 

इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है।

बढ़ते कोरोना ने रोका दिल्ली का दिल,प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद,जारी हुए नए प्रतिबंध,जानें सबकुछ

सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा है।

रियर कैमरा में शानदार अनुभव के लिए डुअल रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट मोड, एन्हांस्ड नाइट मोड और 30X स्पेस ज़ूम जैसे फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है।

इसका रिफ्रेस्ड रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 5nm बेस्ड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung galaxy S21 FE 5G Smartphone review features specification price in hindi 

फोन एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है।

फोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। जिसे 25W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Wednesday thoughts:जब दुनिया आपको नीचा दिखाने की कोशिश करें तो…

यह फोन 4 शानदार कलर ऑप्शन Olive, Lavender, White और Graphite में आता है।

अब जानते है इसकी कीमत इसका 8जीबी और 128gb वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है

जबकि फोन की 8जीबी और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये तय की गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button