
bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi
मुंबई/नईदिल्ली : Live – DiscoKing बप्पी लाहिड़ी पंचतत्व में विलीन l
मशहूर संगीतकार-गायक बप्पीदा (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार मुंबई में हो गया l उनके पुत्र बप्पा लाहिड़ी ने दी मुखाग्नि l
करीब 11 बजे के आसपास पवनहंस श्मशान भूमि पहुंचा बप्पी दा का पार्थिव शरीर,
वहां अभी थोड़ी देर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
मिका सिंह, शक्ति कपूर, अलका याग्निक, ईला अरुण, विद्या बालन, भूषण कुमार, निखिल द्विवेदी, बब्बर सुभाष समेत कई दिग्गज श्मशान भूमि में मौजुद है l
Live : बप्पी दा की अंतिम यात्रा शुरू, थोड़ी देर में होंगा अंतिम संस्कार
Live : बप्पी दा की अंतिम यात्रा शुरू, थोड़ी देर में होंगा अंतिम संस्कार
फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज और पुराने कलाकार पवनहंस पहुंचे हैं इसके बाद बप्पी दा को मुखाग्नि दी जाएगी।
विद्या बालन भी बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान भूमि पहुंची हैं।
बप्पी दा ने विद्या की फिल्म ‘द दर्टी पिक्चर’ का म्यूजिक दिया था। फिल्म का गाना ‘ऊ ला ला’ को बप्पी दा ने ही गाया भी था l
श्मशान भूमि में ऐक्टर शक्ति कपूर और ‘डिस्को डांसर’ फिल्म के डायरेक्टर बब्बर सुभाष भी मौजूद l टी-सीरीज के भूषण कुमार भी बप्पी दा को आखिरी प्रणाम करने के लिए श्मशान भूमि पहुंचे l
उनकी अंतिम यात्रा में परिवार के साथ-साथ अलका याग्निक, रूपाली गांगुली, सुनील पाल जैसे सिलेब्रिटीज भी शामिल हुए।

श्मशान भूमि में बी. सुभाष को देख बिलख पड़ी बप्पी दा की बेटी रीमा

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा :
भारतीय फिल्म संगीत में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक, बप्पी लाहिरी, 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड में डिस्को के अग्रणी थे,
जिन्होंने डिस्को डांसर, डांस डांस और नमक हलाल जैसी फिल्मों के लिए सुपरहिट साउंडट्रैक की रचना की।
बंगाली सिनेमा की दुनिया में उनका व्यापक संगीत क्रेडिट भी था।
उन्होंने अपनी कई रचनाएँ गाईं, उनमें डिस्को डांसर से कोई यहा नाचे नाचे और साहेब से ओयर बिना चैन कहा शामिल हैं।
बप्पी दा, जैसा कि उन्हें प्यार से जाना जाता था, ने अपने ट्रेडमार्क सोने की चेन और धूप के चश्मे के साथ एक आकर्षक आकृति को काट दिया।
Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
कुछ लोग दुनिया को छोड़ तो देते है पर वह अपनी कला से अपनी आवाज से सदा के लिए सभी के दिलों में बस जाते है,
bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi
उन्ही में से एक थे बप्पी लाहिड़ी l आज उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया l
उनका अंतिम संस्कार मुंबई में उनके घर के करीब ही विले पार्ले के पवनहंस स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा l
Breaking: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन
गौरतलब है कि बप्पी दा के घर लहिरी हाउस से पवनहंस श्मशान गृह तक की दूरी करीब 2.6 किलोमीटर है।
आम तौर पर इस दूरी को तय करने में 10 मिनट का वक्त लगता है।
हालांकि, डिस्को किंग बप्पी दा की अंतिम यात्रा करीब एक घंटे में यह दूरी तय करेगी।
भारतीय सिनेमा की पहचान डिस्को म्यूजिक से करवाई थी।

bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi
बप्पी दा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इमोशनल होकर ट्वीट किया और संगीत के इस महारथी को श्रद्धांजलि दी।
बॉलिवुड से अजय देवगन (Ajay Devgn), अनुपम खेर (Anupam Kher), समेत कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
बॉलिवुड से एक और दिल दुखा देने वाली खबर आ रही है।
मशहूर संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी(Baapi Lahiri) का आज 69 साल उम्र में निधन हो गया है।
बप्पी लाहिड़ी का निधन मुंबई के अस्पताल में हुआ है।
हिंदी सिनेमा के लिए बप्पी लाहिड़ी का जाना अपूर्णीय क्षति है।

जानकारी है कि वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थेl
bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi
बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी हैl
उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बन्सारी लाहिड़ी हैl
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वह कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए एक महीने से अस्पताल में थे।
बप्पी लाहिड़ी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।
लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को अपने घर बुलाने के लिए बुलाया।
उसे अस्पताल लाया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं।
आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मृत्यु हो गई, ‘क्रिटिकेयर अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया।
Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें
Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें
भारतीय फिल्म संगीत में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक, बप्पी लाहिरी, 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड में डिस्को के अग्रणी थे,
जिन्होंने डिस्को डांसर, डांस डांस और नमक हलाल जैसी फिल्मों के लिए सुपरहिट साउंडट्रैक की रचना की।
बंगाली सिनेमा की दुनिया में उनका व्यापक संगीत क्रेडिट भी था।
उन्होंने अपनी कई रचनाएँ गाईं, उनमें डिस्को डांसर से कोई यहा नाचे नाचे और साहेब से ओयर बिना चैन कहा शामिल हैं।
बप्पी दा, जैसा कि उन्हें प्यार से जाना जाता था, ने अपने ट्रेडमार्क सोने की चेन और धूप के चश्मे के साथ एक आकर्षक आकृति को काट दिया।
bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi
भारतीय फिल्म संगीत में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक, बप्पी लाहिरी, 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड में डिस्को के अग्रणी थे,
जिन्होंने डिस्को डांसर, डांस डांस और नमक हलाल जैसी फिल्मों के लिए सुपरहिट साउंडट्रैक की रचना की।
बंगाली सिनेमा की दुनिया में उनका व्यापक संगीत क्रेडिट भी था। उन्होंने अपनी कई रचनाएँ गाईं,
उनमें डिस्को डांसर से कोई यहा नाचे नाचे और साहेब से ओयर बिना चैन कहा शामिल हैं।
बप्पी दा, जैसा कि उन्हें प्यार से जाना जाता था, ने अपने ट्रेडमार्क सोने की चेन और धूप के चश्मे के साथ एक आकर्षक आकृति को काट दिया।
इससे कुछ दिन पहले, (Breaking News – ‘भारत रत्न’ से सम्मानिता लता मंगेशकर का 93 उम्र में निधन)
एक कुशल रंगमंचीय गायक दीनानाथ मंगेशकर की पुत्री लता मंगेशकर का आज निधन हो गयाl
कोरोना से लम्बी लड़ाई के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गयाl
बॉलीवुड के तमाम नेता सहित देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके मौत पर शोक जताया l
उनका जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्य प्रदेश में हुआ था l उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में गायन के क्षेत्र में कदम रख दिया था l
एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के चलते कभी शादी नहीं की।
उन्होंने कहा था कि, मेरे पिता के निधन के बाद मुझ पर परिवार की जिम्मेदारी आ गईं।
लता मंगेशकर फिर वेंटीलेटर पर, जानियें त़ाजा अपडेट
मुझे 5 छोटे बहन भाई को संभालना था। मैंने छोटी ही उम्र में काम शुरू कर दिया था।
13 साल की छोटी उम्र में अपने पिता के देहांत के बाद उन्होंने पहला गाना गाया l यूँ तो उनको कई ढेर सारे अवार्ड मिले हुए है l
bappi Lahiri panchtatva me vilin Baapida ki antim yatra BappiLahiri Funeral Live Updates in hindi

पर जो अवार्ड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह है :
- भारत रत्न (2021)
- पद्मविभूषण (1999)
- दादा साहेब फालके अवार्ड (1989)
- पद्म भूषण (1969)
- महाराष्ट्र भूषण (1997)
- Legion of Honour (2007)
लता जी ने बॉलीवुड की फिल्मो में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए है l
उनके द्वारा कई फिल्मो में गाने गाये गए है, जिनमे मुगले आजम, अनारकली, अमर प्रेम, आशा, गाइड,
प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, रामलखन, हिना, बरसात, पाकीजा, नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्मे भी है
Bollywood music composer-singer Baapi Lahiri passes away at 69