breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल किया: जेलेंस्की NATO से

यूक्रेन ने कहा कि रूस हमारे ऊपर कैमिकल अटैक कर सकता है। इस बात की पुष्टि खुद अमेरिका ने भी की है कि रूस युद्ध में यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है।

Russia-Ukraine-War-Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO

रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia-Ukraine War) को अब एक महीना पूरा हो गया है लेकिन अभी तक दोनों की ओर से युद्ध खत्म करने को लेकर कोई संकेत नहीं मिल रहे।

उल्टा यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले (Russia attack Ukraine) और भी ज्यादा भयावह होते जा रहे है।

यूक्रेन ने कहा कि रूस हमारे ऊपर कैमिकल अटैक कर सकता है। इस बात की पुष्टि खुद अमेरिका ने भी की है कि रूस युद्ध में यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है।

अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया(Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO) है।

ज़ेलेंस्की ने नाटो(NATO) से कहा कि “आज सुबह हालांकि, फॉस्फोरस बमों का प्रयोग किया गया।

Russia-Ukraine war:रूस का खतरनाक कदम,पुतिन ने परमाणु हथियारों की तैनाती का दिया आदेश,समझें परिणाम

 

रूसी फॉस्फोरस बमों का प्रयोग। एक बार फिर व्यस्क मारे गए। एक बार फिर बच्चे मारे गए।”

जेलेंस्की ने कहा, ” गठबंधन एक बार फिर यूक्रेनियों की जान रूसी हमले से बचा सकता है, रूस आक्रमण से बचा सकता है, हमें सभी वो हथियार देकर जो हमें चाहिएं।

Russia-Ukraine War:रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में फिर युद्धविराम का एलान किया,नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए देगा ह्यूमन कॉरिडोर

 यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने नाटो (NATO) से अपील की है कि उनके देश को अबाधित सैन्य सहायता दी जाए।

गुरुवार को वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो लिंक में नाटो प्रतिनिधि  से कहा , ” हमारे लोगों और शहरों को बचाने के लिए, यूक्रेन को बिना किसी रुकावट के सैन्य सहायता चाहिए। उसी तरह से जैसे रूस बिना किसी रुकावट के अपना पूरा असला यूक्रेन के खिलाफ प्रयोग कर रहा है।”

जे़लेंस्की ने पश्चिमी सैन्य गठबंधन का रक्षात्मक उपकरण देने के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन उन्होंने आक्रमण के लिए ज़रूरी हथियारों की भी मांग की।
उन्होंने कहा, ” आप केवल हमें अपने विमानों का एक प्रतिशत दे दीजिए। एक प्रतिशत अपने टैंकों का दे दीजिए। केवल एक प्रतिशत।

ज़ेलेंस्की ने रूस पर फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bombs) का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया(Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO)है।

यह ऐसा पाउडर फैलाता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने के बाद जल उठता है और जिससे गंभीर रूप से शरीर जल जाता है।

Russia-Ukraine war:रूस का अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब-जो बाइडन सहित उच्च स्तर के अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button