Petrol-Diesel Price Hike:बहुत हुआ अबकी बार,नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,16 दिन में 10रु से ज्यादा महंगा
एक और आम जनता बेरोजगार है,आमदनी घट रही है। पीएफ घट रहा है। बैंकों में ब्याज भी घट रहा है,नौकरियां निकल नहीं रही और दूसरी ओर टैक्स,महंगाई,खाद्द वस्तुएं,ईंधन-तेलऔर दूध सभी चीजों के दाम सिर्फ बढ़ ही रहे है।
Petrol-Diesel-Price-Hike-today-again-on-6-April-2022
10 साल पहले महंगाई के मु्ददे पर देश की कमान संभालने वाली मोदी सरकार के राज में आज महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है।
एक और आम जनता बेरोजगार है,आमदनी घट रही है। पीएफ घट(PF)रहा है। बैंकों में ब्याज भी घट रहा है,नौकरियां निकल नहीं रही और दूसरी ओर टैक्स,महंगाई,खाद्द वस्तुएं,ईंधन-तेलऔर दूध(Milk price hike) सभी चीजों के दाम सिर्फ बढ़ ही रहे है।
सबसे बुरा हाल पेट्रोल-डीजल की(Petrol-Diesel price hike)कीमतों,सीएनजी(CNG Price hike)और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों(LPG Cylinder price hike) ने कर रखा है।
रोजाना की तरह आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए(Petrol-Diesel-Price-Hike-today-again)है।
बुधवार,6 अप्रैल 2022 को रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी(Petrol-Diesel-Price-Hike-today-again-on-6-April-2022) हुई।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर(Petrol-Diesel price hike by 80paisa) महंगा हुआ है।
इस बढो़तरी के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गया(Petrol-Diesel-Price-Hike-today-again-on-6-April-2022)है।
वहीं डीजल(Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 123 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। 22 मार्च से अबतक 14 बार में पेट्रोल की कीमतों में करीब करीब 10.25 रुपये का इजाफा हुआ है।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, वही महंगाई का एक और अटैक देते हुए दिल्ली में आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं.
दिल्ली में CNG के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.61 रुपये प्रति किलो हो गया है। नोएडा में बीते 48 घंटे में CNG की कीमत में करीब 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई(CNG Price hike rs 5 in 48 hours) है।
जानें आपके शहर में अब कितना महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल । know-petrol-diesel-rate-at-your-city
(Petrol-Diesel-Price-Hike-today-again-on-6-April-2022)
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है
तेल की कीमतें इस प्रकार होती है तय
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं।
पेट्रोल-डीजल के फ्रेश रेट ऐसे कर सकते है पता
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily).
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.