![Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding latest update-Ranbir and Alia’s pre-wedding functions begins today](/wp-content/uploads/2022/04/Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update-Ranbir-and-Alias-pre-wedding-functions-begins-today.webp)
Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update-pre-wedding-functions-begins-today
Bollywood में बहुप्रतीक्षित शादी है-रणबीर कपूर और आलिया भट्ट(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt) की शादी।
बीते दो सालों से दोनों की शादी की कई बार अफवाह उड़ी है और हर बार फैंस को निराश होना पड़ा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
आजकल इंटरनेट पर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के पल-पल के अपडेट वायरल हो(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update)रहे है।
दोनों की शादी के कार्ड से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की खबरें सुर्खियां बटोर रही है।
View this post on Instagram
भले ही अभी तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ऑफिशियल अपनी शादी(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding date)की डेट कंफर्म नहीं की है,लेकिन सूत्रों के हवाले से लगातार खबर आ रही है कि दोनों की शादी अप्रैल 2022 मिड में होना तय है।
हालांकि कुछ खबरों के हवाले से दावा किया गया है कि रणबीर-आलिया की शादी 17 अप्रैल को होगी,तो वहीं कुछ का दावा है कि शादी 14 अप्रैल को है।
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी। खैर,जितने मुंह उतने दावे। असल में दोनों की शादी किस डेट को हो रही है इसका दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है।
लेकिन इतना कंफर्म है कि रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)आलिया भट्ट(Alia Bhatt)की शादी अप्रैल 2022 में ही हो रही है और आज से दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update-pre-wedding-functions-begins-today) है।
दोनों के घरों पर शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है। मीडिया में रणबीर कपूर के घर के बाहर की कई फोटोज वायरल हो रही है,जिनमें उनका घर लाइट्स और फूलों से सजा-धजा दिख रहा है।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर की बहन रिद्दिमा को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वे भी शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गई है।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फंक्शन्स आज यानि बुधवार 13 अप्रैल से शुरू हो रहे है जोकि 17 अप्रैल तक(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update-pre-wedding-functions-begins-today) चलेंगे।
वायरल फोटोज में साफ दिख रहा है कि रणबीर का घर अंदर से रोशनी से जगमगाया हुआ है। कई मजदूरों को बुधवार को उनके घर के बाहर फर्नीचर उतारते देखा गया।घर के बाहर का हिस्सा भी रोशनी से नहाया हुआ है।
सोशल मीडिया पर भी उनकी शादी को लेकर फोटो वीडियो वायरल हो रहे है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की बात पर ये क्या कह गई नीतू,सुन फैंस को लगेगा धक्का!
आरके स्टूडियोज को भी रोशन किया गया है। यह प्री-वेडिंग सेरेमनी का स्थल(Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-pre-wedding-functions-begins-today)होगा।
View this post on Instagram
शादी रणबीर के घर में होगी। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। रिद्धिमा को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पति भरत और बेटी समारा के साथ देखा गया।
कहा जा रहा है कि वह परिवार के साथ रणबीर और आलिया की शादी के लिए पहुंची हैं.
हालांकि, आलिया के स्टेप ब्रदर राहुल भट्ट ने दावा किया कि शादी को टाल दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आलिया और रणबीर की शादी में करीब 200 बाउंसर मौजूद रहेंगे।
Happy Birthday Alia Bhatt : फैंस ने दी आलिया को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2018 में डेटिंग शुरू की और उसी साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में एक कपल के रूप में साथ दिखे.।
आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, मेरे दिमाग में मैं रणबीर से शादी कर चुकी हूं, असल में मैं लंबे समय से रणबीर से शादीशुदा हूं।
यहां तक कि रणबीर कपूर ने भी हाल ही में एक निजी चैनल से खुलासा किया कि वे जल्द ही शादी करेंगे।
जहां तक काम की बात है तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. ऑनस्क्रीन कपल के तौर पर यह कपल की पहली फिल्म होगी।
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉजिटिव,खुद को किया क्वारंटीन
Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt-wedding-latest-update-pre-wedding-functions-begins-today