breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीजोक्स
Trending

Jokes – सारे पति अपनी खुद की पत्नी को छोड़कर दूसरों की पत्नियों को क्यूं देखते हैं ??

एक वाजिब जवाब था...आदमी हमेशा दूसरों की गलती देखता है,, अपनी नहीं !!

jokes ki duniya pati patni jokes husband wife jokes in hindi

सारे पति अपनी खुद की पत्नी को छोड़कर

दूसरों की पत्नियों को क्यूं देखते हैं ??

एक वाजिब जवाब था

आदमी हमेशा दूसरों की गलती देखता है,,

अपनी नहीं !!

Breaking News नींबू महंगे होने से भूत, प्रेत, चुड़ैल और भटकती आत्माओं में खुशी…

Breaking News

नींबू महंगे होने से भूत, प्रेत, चुड़ैल और भटकती आत्माओं में खुशी…

हर्षोउल्लास का माहौल,

बड़े सालों बाद हफ़्तों तक 24 घंटे पार्टी का आयोजन…

Husband Wife Jokes : हँसते-हँसते पत्नी बजाती है जिसका बैंड, साथ ही पति भी करते है ठहाकों की दुनिया पर लैंड, ऐसे ही चुटकुलों का पिटारा

Husband Wife Jokes : हँसते-हँसते पत्नी बजाती है जिसका बैंड, साथ ही पति भी करते है ठहाकों की दुनिया पर लैंड, ऐसे ही चुटकुलों का पिटारा

वर्षों, दशकों से स्थापित धारणाएं,,

समय आने पर टूट जाती हैं,,

जैसे कि…

पिछले दिनों यह धारणा टूट गई…

कि नींबू सिर्फ दूध फाड़ सकता है…

jokes ki duniya pati patni jokes husband wife jokes in hindi

राजनीति के 55 वायरल जोक्स..! लालू, मोदी, राहुल के बेहतरीन हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले चुटकुलें

राजनीति के 55 वायरल जोक्स..! लालू, मोदी, राहुल के बेहतरीन हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले चुटकुलें

पत्नी:-तुम कल पड़ोसन के साथ मूवी देखने गए थे .

पति:-क्या करू……. jokes ki duniya pati patni jokes husband wife jokes in hindi

तुम तो जानती हो…आजकल परिवार के साथ

देखने लायक फिल्में बनती ही कहाँ हैं

miya biwi jokes husband wife jokes pati patni jokes india ke jokes , जोक्स : पति-तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं, latest jokes

हम दोनो पति-पत्नी एक पिकनिक में गए।

तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसमें मुझे विषय मिला:

मैंने शादी क्यों की ?
(20 Marks)

Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें

मैंने संक्षेप में लिखा:
दिमाग खराब हो गया था मेरा ।।

(मुझे 20 में से 19 Marks मिले)

मेरी श्रीमती जी को विषय मिला:
मैं पत्नी क्यों बनी ?
(20 Marks)

श्रीमती जी ने लिखा:
किसी का दिमाग
ठिकाने लगाना था ।।

(उनको 20 में से 20 Marks मिले) 

bhabhi ji ke jokes husband wife jokes in hindi pati patni jokes, पडोसी - भाभी जीभाईसाहब नही दिख रहे हैभाभी-हमारा झगडा हो गयावो गार्डन मे है..

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली :
” मैं जा रही हूँl
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे। “

उसी दिन से पति दारू पीने लगा
जुआ खेलने लगा….
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा..

सर्दी के जोक्स : BreakingNew-कड़ाके की ठंड को देखते हुए, केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला…

उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये
स्वर्ग नहीं जाना है…मतलब नहीं जाना ! 

Mobile Jokes : परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास अब एक नहीं कई फोन नंबरों होना फायदेमंद है…

एक साहब पेपर में ये AD देख कर चल पड़े।

लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई ।

एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।

वे बोले – आप एक कार बेच रही हैं?

महिला बोली – जी हाँ ।

मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?

शौक से, आईये – ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।

साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखें फैल गईं। 

Omicron Corona Jokes – कोरोना के दौरान वायरल फाडू जोक्स

बोले – ये तो नई है ?

जवाब मिला – एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है 

साहब बोले – लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ? 🤔

जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।

साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये..

महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,

साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।

साहब बोले – बहिन जी , अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।

जोक्स : आज का ज्ञान…अपना मोबाइल डाटा हमेशा ऑन रखें…

महिला बोली – कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ ।

वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम

उनकी सेक्रेटरी शीला को दे दि जाए…

बीवियों की जलन
जिंदगी के साथ भी

औऱ जिंदगी के बाद भी 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button