
Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold
नई दिल्ली: भारत के लिए आज बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है।भारत की महिला बॉक्सर निखत ज़रीन (Nikhat Zareen)ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold-creates-history)है।
भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने भी निखत ज़रीन को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।
Our boxers have made us proud! Congratulations to @nikhat_zareen for a fantastic Gold medal win at the Women's World Boxing Championship. I also congratulate Manisha Moun and Parveen Hooda for their Bronze medals in the same competition. pic.twitter.com/dP7p59zQoS
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2022
इस्तांबुल में हुए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022(Womens-World-Boxing-Championships-2022) में भारत की नवोदित मुक्केबाज निखत ज़रीन ने फाइनल में थाइलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold) है।
निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है।वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं।
Olympic मिलियें भारत के पदकवीरों/वीरांगनाओं से 1-Gold 2-Silver 4-Bronze
फाइनल बाउट में जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में वोट किया।
फाइनल में शानदार जीत के साथ ही जरीन ने इस टूर्नामेंट में अपने हर मुकाबले सर्वसम्मति के साथ जीते हैं, जो उनके दबदबे को दर्शाता(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold)है।
ये मैरी कॉम द्वारा साल 2008 में जीते गोल्ड के बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वां गोल्ड मेडल है।
🗣 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣 𝗦𝗣𝗘𝗔𝗞 :
World Champion-@nikhat_zareen reacts after her historic 🥇medal win at the #IBAWWC2022!
Watch now 👇#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/qXXxmrEYtY
— Boxing Federation (@BFI_official) May 19, 2022
ONE FOR THE HISTORY BOOKS ✍️ 🤩
⚔️@nikhat_zareen continues her golden streak (from Nationals 2021) & becomes the only 5️⃣th 🇮🇳woman boxer to win🥇medal at World Championships🔥
Well done, world champion!🙇🏿♂️🥳@AjaySingh_SG#ibawwchs2022#IstanbulBoxing#PunchMeinHaiDum#Boxingpic.twitter.com/wjs1mSKGVX
— Boxing Federation (@BFI_official) May 19, 2022
आपको बता दें कि निखत ज़रीन से पहले मैरी कॉम (Mary Kom) ने रिकॉर्ड 6 बार (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018) विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
BREAKING RECORDS JUST LIKE THAT! 🤩@nikhat_zareen becomes the 1️⃣st 🇮🇳 apart from Mary Kom to have won gold at the boxing world championships in the last 14 years 👏
So proud of you champ! 🙌@AjaySingh_SG #ibawwchs2022#IstanbulBoxing#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/7b57lKkJHc
— Boxing Federation (@BFI_official) May 19, 2022
इसके अलावा सरिता देवी (2006), जेनी आर.एल (2006) और लेखा के.सी (2006) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने का कारनामा किया है।
निखत की जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का समापन एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ किया।
मनिषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग और प्रवीण हुड्डा ने 63 किलो भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
Breaking News Tokyo Olympic : भारत की झोली में सिंधु ने डाला दूसरा पदक
Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold
(इनपुट एजेंसी से भी)