breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

11000 से कम कीमत में आज है इस फोन की पहली सेल,50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस

Infinix Note 12 की पहली सेल आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू है। इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix-Note-12-first-sale-today-on-flipkart

अभी हाल ही में इनफीनक्स(Infinix)ने अपने Note 12 सीरीज के अतंर्गत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। पहला- इनफीनिक्स नोट 12 (Infinix Note 12)जोकि (4GB+64GB और 6GB+128GB) वैरिएंट में उतारा गया है और दूसरा इनफीनिक्स नोट 12 टर्बो जोकि टर्बो (8GB+128GB) में पेश किया गया है।

इनफीनिक्स नोट 12 (Infinix Note 12)बिक्री के लिए आज पहली बार फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर उपलब्ध(Infinix-Note-12-first-sale-today-on-flipkart) होगा।

Infinix Note 12 की पहली सेल आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू है। इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

खास बात यह है कि इनफीनिक्स नोट 12 पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा (Infinix-Note-12-first-sale-today-o-flipkart-with-Rs-1000-discount)है,जिसके कारण इस डिवाइस को आप 11 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे।

Google आपके पुराने Android स्मार्टफोन को सेफ बनाने के लिए कर रहा ये काम

 

 

चलिए अब आपको बताते है Infinix Note 12 की कीमत और फीचर्स । Infinix-Note-12 Price and Features 

कंपनी ने इनफीनिक्स नोट 12 (Infinix Note 12)को तीन कलर्स में पेश किया है-फोर्स ब्लैक,सनसेट गोल्ड औऱ ज्वेल ब्लू।

इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये  और 6GB + 128GB  वाले मॉडल की कीमत12,999 रुपये है।

लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में आप Axis Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से यूजर्स को इसकी खरीद पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी।

जिसके चलते आपको यह स्मार्टफोन 11 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगा।

 

उसने दिन में कितनी बार आपका WhatsApp Profile देखा? ऐसे करें पता

 

Infinix Note 12 के स्पेसिफिकेशन्स । Infinix-Note-12 Features

इनफीनिक्स नोट 12(Infinix Note 12) फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है।

इस फोन में मीडियाटेक हीलिओ G88 प्रोसेसर मिलता है और यह Android 11 पर आधारित XOS 10 पर चलता है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। 

जहां तक कैमरा की बात है तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है। इसमें रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस मिलता है।

सेल्फी एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इनफीनिक्स नोट 12 स्मार्टफोन में आपको  5,000mAh की बैटरी मिलती है जोकि 33W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

60MP फ्रंट कैमरा से लैस Motorola Edge 30 Pro पर 5000 की छूट,कल पहली सेल

 

 

Infinix-Note-12-first-sale-today-on-flipkart

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button