Jokes – मोदी जी कितने भी बड़े और लोकप्रिय नेता क्यों न हों…
लेकिन गांधी परिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नही हरा सकते
politics jokes modi rahul congress bjp jokes in hindi
मोदी जी
कितने भी बड़े और लोकप्रिय नेता
क्यों न हों
लेकिन गांधी परिवार को
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में
नही हरा सकते…
55-funny-jokes-Modi-Rahul-Lalu-chutkule in hindi-politics-best-jokes-in-hindi
कोरोना के दौरान शादियों के निमंत्रण पर जोक्स का पिटारा
कोरोना के दौरान शादियों के निमंत्रण पर जोक्स का पिटारा
(1) चुनाव में आपसी सम्बन्ध खराब न करे
लोग अक्सर झगड़ा करते है, खासकर पार्टी वाले,
कोई कहता है मोदी अच्छा तो कोई कहता है राहुल अच्छा
मैंने एक सलूशन निकला है… सारा झगड़ा ही निपट जाएगा..!!
झगड़ा करने की जरूरत ही नहीं है होगी
जिनको भी नरेंद्र मोदी अच्छा लगता है….
वो अपने बेटे का नाम मोदी पर रख ले और संस्कार मोदी वाले दे दे l
और जिन्हें राहुल गांधी अच्छा लगता है….
वो अपने बेटे का नाम राहुल रख ले और संस्कार राहुल वाले दे दे l
क्या कहते हो दोस्तों हैं न बेहतरीन सलूशन
(2) नेताजी के जोक्स: जब आई नेताजी की मेडिकल रिपोर्ट, मचा हंगामा… जाने क्या हुआ
Medical report से पता चला…
कि नेताजी को एड्स हो गया है।
नेताजी के तो तोत्ते उड़ गये।
वो फटाक से समझ गये कि ये उनकी उस नयी समर्थक की देन है,
जिनका वो पिछले कुछ महीनों से राशनकार्ड बनवा रहे थे।
अमेरिका-भारत को लेकर एक बेहद ही फाडू चुटकुला
क्षुब्ध होकर उन्होंने उसे फोन किया और बोले :
कमीनी तुझे एड्स था और तूने मुझे बताया भी नहीं।
नीच औरत तूने मुझे बर्बाद कर दिया।
महिला बोली – मैने तुम्हें चेताया था नेताजी पर
तुम तो हीरो बन रहे थे।
==========
politics jokes modi rahul congress bjp jokes in hindi
(3) रामलाल:- तुम्हारे पास कितना धन है ?
शामलाल:- बात ही मत कर रामलाल
15 लाख तो मोदीजी के पास पड़े हैं !
और पांच बोरी आलू राहुल जी के वहाँ
सोना बनाने के लिए रखे हुए हैं
जब तक मोदीजी 15 लाख रुपये नहीं दे देते
तब तक प्रधान मंत्री के पद से हटने नहीं दूंगा।
जोक्स : आज का ज्ञान…अपना मोबाइल डाटा हमेशा ऑन रखें…
और जब तक राहुल जी सोना बनाकर न दे
तब तक प्रधान मंत्री बनने नहीं दूंगा l
नेताजी बोले- कब…कब… चेताया था..?
महिला ने बताया – मैने तुम्हें कहा था ‘मेरे करीब मत आओ मैं तुम्हें बरबाद कर दूंगी।’
और तब तुम डीनो मारियो बनकर नहीं फुसफुसाये थे
मैं बरबाद होना चाहता हूं!
==========
(4) विकास दुबे एनकाउंटर के बाद मोदी का बयान आया..
अब कोई विकास की कोई बात नहीं करेगा
क्योंकि विकास का एनकाउंटर हो गया है…
(राजनीति जोक्स : अब तक का सबसे फाडू पॉलिटिक्स चुटकुला)
Omicron Corona Jokes – कोरोना के दौरान वायरल फाडू जोक्स
politics jokes modi rahul congress bjp jokes in hindi