![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
india stock market trading down kotak mahindra in focus
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है l
सेंसेक्स 594 अंक निफ्टी 186 अंक बैंकनिफ्टी 386 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
एशियाई बाजारों के दबाव से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का रुख नजर आ रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19 am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
सेंसेक्स 377.58 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 52154.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी आज 15600 के नीचे खुला है। निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 15519 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
पेट्रोल डीजल के दाम (22 जून 2022)
आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।
मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए।
हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”
Thoughts : लोग कहते हैं, तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 79.46 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 52452.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 1.08 फीसदी टूटकर 15469.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (22 जून 2022)
एशियन मार्केट दबाव के साथ कारोबार कर रहे है l
ग्लोबल बाजारों से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजारों में कल शानदार तेजी रही।
सुबह SGX निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। लेकिन एशिया सुस्त और डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की कमजोरी है।”
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (21 जून 2022) india stock market trading down kotak mahindra in focus
बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
अच्छे ग्लोबल संकेतों से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था।
BSE Sensex 934 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी 289 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने कल पिछले दो कारोबारी सत्रों के डोजी कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया था।