Breaking News: महाराष्ट्र् के नए मुख्यमंत्री होंगे एकनाथ शिंदे: फडनवीस का एलान
देवेंद्र फडनवीस की भाजपा(BJP)सरकार शिवसेना के शिंदे गुट को अपना समर्थन दे रही है और अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे।
Eknath-Shinde-appointed-Maharashtra-new-chief-minister-says-Devendra-Fadnavis
नई दिल्ली:महाराष्ट्र की सियासत(Maharashtra Political Crisis)में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस(Devendra-Fadnavis)ने एलान किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath-Shinde)होंगे।
देवेंद्र फडणवीस की भाजपा(BJP)सरकार शिवसेना(ShivSena)के शिंदे गुट को अपना समर्थन दे रही है और अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath-Shinde-appointed-Maharashtra-new-chief-minister-says-Devendra-Fadnavis) होंगे।
राज्यपाल से मिलकर एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा करेंगे। देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार को बाहर से समर्थन करेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा भारतीय जनता पार्टी के 106 और निर्दलीय और शिवसेना के 50 विधायकों ने राज्यपाल को एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन पत्र दिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने हिंदुत्व के नाम पर एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आगे बढ़ाया(Eknath-Shinde-will-be-Maharashtra-new-chief-minister)है।
एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होने जा रहे है और आज शाम सात बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ (Eknath-Shinde-appointed-Maharashtra-new-chief-minister-says-Devendra-Fadnavis)लेंगे।
उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के एलान के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं हिंदुत्व की बालासाहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के सहयोग से राज्य में नई सरकार बनाने जा रहा हूं।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है। ऐसा राजनीति में कौन करता है। सबसे ज्यादा विधायक होने पर भी बीजेपी ने मुझे एक शिवसेना कार्यकर्ता को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया।
Eknath-Shinde-appointed-Maharashtra-new-chief-minister-says-Devendra-Fadnavis