![Friday-Thoughts-Positive-vibes-Motivational-Quotes-Hindi-today](/wp-content/uploads/2024/12/Friday-Thoughts-Positive-vibes-Motivational-Quotes-Hindi-today-20-Dec-24.webp)
Friday Thoughts:किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे…
...तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है,जैसे क्षणभर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है। – वेदव्यास
Friday-Thoughts-Positive-vibes-Motivational-Quotes-Hindi-today
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है,
जैसे क्षणभर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है। – वेदव्यास
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।
जिंदगी में एक बात तय है,
कि… तय कुछ भी नहीं है
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़े :
Monday Thoughts : कौन क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? क्यों कर रहा है ?
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!
Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…
गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां
Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Watch This:
Friday-Thoughts-Positive-vibes-Motivational-Quotes-Hindi-today