Breaking News – जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर जानलेवा हमला, हमले के बाद दिल का दौरा
World News : पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आंबे को गोली मारनेवाला आरोपी गिरफ्तार
Breaking News japan ex pm shinzo abe shot during rally speech in nara latest health update in hindi
जापान (समयधारा) : Breaking News जापान के पूर्व PM शिंजो आंबे पर जानलेवा हमला,
हमले के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा और अब वह गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है जहाँ उनका इलाज जारी है l
जहाँ उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे शिंजो आबे पर हमलावर ने गोलियां बरसा दीं जो उनके सीने में जाकर लगीं।
पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है और उससे शॉट गन को बरामद किया है।
इस हमले के बाद शिंजो आगे के गले के पास से खून बहने लगा और वह वहीं पर गिर पड़े।
Highlights INDvsENG 1st T20i – हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत की आसान जीत
रैली में मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन जापानी मीडिया के मुताबिक उनके शरीर में हरकत नहीं हो रही है।
जापानी मीडिया के मुताबिक शिंजो आबे अपनी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए नारा प्रांत पहुंचे थे।
रैली के दौरान शिंजो आबे भाषण दे ही रहे थे। इसी बीच पीछे से जोरदार आवाज सुनाई दी और हर तरफ धुआं दिखाई देने लगा।
इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि शिंजो आबे पर हमला पीछे से किया गया है।
BMC चुनाव से पहले शिंदे ने ठाणे के 66 पार्षद को किया अपने पाले में
Breaking News japan ex pm shinzo abe shot during rally speech in nara latest health update in hindi
शिंजो आबे की सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी तैनात थे लेकिन वे हमले को रोक नहीं सके।
एक महिला ने बताया कि जब शिंजो आबे भाषण दे रहे थे, उसी समय यह हमलावर पीछे से आया और गोली मार दी।’
Devshayani Ekadashi 2022:कब है देवशयनी एकादशी? जानें व्रत रखने का समय और पारण मुहूर्त