
Nothing Phone (1) launches-today
लंदन की स्टार्टअप कंपनी नथिंग(Nothing)ने आज,12 जुलाई 2022 को अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) (Nothing Phone (1)लॉन्च कर दिया(Nothing Phone (1) launches-today)है।
नथिंग फोन(1) का लॉन्च इवेंट रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लंदन में धूमधाम से किया गया,जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग नथिंग के आधिकारिक YouTube चैनल पर भी की गई।
@nothing Phone 1 Product video.#NothingPhone1 is launching tonight. @getpeid pic.twitter.com/OluePEbbgz
— Aman Ch (@AmanCh_) July 12, 2022
सोशल मीडिया पर भी Nothing Phone (1) की लॉन्चिंग और फीचर्स की डिटेल्स तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि यूके बेस्ड फर्म नथिंग ने अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स को पहले ही साझा कर दी थी।
कंपनी के संस्थापक कार्ल पेई ने Nothing Phone (1) की मार्केटिंग पर खास ध्यान दिया है और बीते कुछ हफ्तों से ही कंपनी ने पहले स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) के फीचर्स का खुलासा करना शुरू कर दिया।
Nothing Phone (1)
6.5" FHD+ OLED
120Hz
Snapdragon 778G+ SoC
8/12GB + 128/256GB
50MP SONY+ 16MP UW
16MP Front
Android 12
Nothing OS
4,500mAh battery
45W charging
15W wireless
Stereo speakers
HDR10+
in-Display FPS
Glyph Interface
Gorilla Glass protection
NFC#nothingphone1 pic.twitter.com/tBAgGdVqFf— Technology Edge ✪ (@Tech_EdgeTE) July 7, 2022
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को काफी हाइप किया गया(Nothing Phone (1) launches-today)है।
कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन (1) की बिक्री के लिए कई आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों को प्रदान किए जा रहे है।
– 8GB+128GB
– 12GB+256GB
– 18GB+512GB⚫ Black & ⚪ White
#Nothing #NothingPhone1 pic.twitter.com/HZPK3kPZxW— J’as! (@jasimon_jasi) July 12, 2022
क्या गलती से डिलीट हो गया आपका खास WhatsApp Message? डोंट वरी! इस ट्रिक से पाएं वापस
Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स-Specifications
लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने क्रेज बढ़ाने के लिए इसके कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया था। नथिंग फोन(1) की सबसे बड़ी खासियत है इसका रियर डुअल कैमरा सेटअप,जिसमें 50MP Sony IMX766 मुख्य सेंसर और 16MP अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है।
#NothingPhone1 will use a 50MP Sony IMX766 sensor. pic.twitter.com/BZbMt4BIlp
— Nothing Central (@NothingCentral) July 12, 2022
Nothing Phone (1) में उपलब्ध यूनिक रीयर पैनल है जोकि 900 LEDs का उपयोग करता है, जिससे Glyph Interface पैटर्न तैयार होता है।
नथिंग फोन (1) वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें पीछे की ओर एक नया ग्लिफ़ लाइट(Glyph Light) सेटअप है,जिसमें एक सैमी ट्रांसपैरेंट डिज़ाइन भी है।
रिंगटोन के अनुसार भी यह लाइट फ्लिक करेगी।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
https://twitter.com/DigitalSphereT/status/1546874106297008130?s=20&t=PdwtLEExsrVFdq6K5YgsCA
हालांकि Glyph Interface को यूजर अपने अनुसार बदल सकता है। इस फोन में एक छोटा सा रेड LED भी दिया गया है, जोकि वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त ब्लिंक करता है।
इस स्मार्टफोन में 6.55-inch OLED डिस्प्ले है। पंच होल कटआउट के साथ ऊपर बाईं ओर सेल्फी कैमरा है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
फोन (1) में Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट है और जहां तक स्टोरेज की बात है तो इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
DL रखने की टेंशन नहीं !अब Whatsapp पर कर सकेंगे डाउनलोड,जानें कैसे?
कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड Nothing OS पर रन करेगा। इस डिवाइस में 4,500 mAh बैटरी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जहां तक कैमरा की बात है तो हम पहले ही बता चुके है कि फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप 50MP और 16MP का है और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का है।
फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) की खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
अगर ग्राहक HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन की खरीदारी करते है तो उन्हें HDFC bank EMI का लाभ भी मिलेगा।
इस स्मार्ट ट्रिक से अपने पुराने फोन की स्पीड बढ़ाएं,नए फोन जैसी परफॉर्मेंस पाएं
Nothing Phone (1) की कीमत-Price
जहां तक नथिंग फोन(1) की कीमत की बात है तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 31000 है।
8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 32000 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 36000 रुपये रखी गई है।
हालांकि डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को यह डिवाइस 29,000, 30,000 और 34,000 के दामों पर मिल सकती है।
महंगाई भूल जाओ,इस बेहद सस्ते Mini AC से सिर्फ 138 रुपये में बर्फ सी ठंडक पाओ
Nothing Phone (1) launches-today