
Monday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive
जीवन जीने के दो मूलभूत विकल्प होते हैं- या तो परिस्थितियों को जैसी हैं वैसा ही स्वीकार करें,
अथवा उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करें
दूसरों के महलों में गुलामी करने से बेहतर है कि अपनी झोपड़ी में हुकूमत करो
मीठे लोगों से मिलने के बाद पता चलता है कि,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे हुआ करते हैं
सच बिना लोगों के समर्थन के भी खड़ा रह सकता है,
वह तो आत्मनिर्भर होता है
जीवन की त्रासदी इस बात में नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचते हैं।
त्रासदी तो इस बात की है कि आपके पास प्राप्त करने के लिए कोई लक्ष्य नहीं हैं
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है ….
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों
Monday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive