breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरेंविश्व
Trending

WHO ने जिन 4 भारतीय कफ सिरप पर जताई थी शंका,हरियाणा ने उनका प्रोडक्शन रोका,मेडेन फार्मा को नोटिस भेजा

कफ सिरप बनाने वाली एक कंपनी मेडेन फार्मा की जांच में कई अनियमितताएं पाई गई है। हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मा कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

Haryana-stopped-4-Indian-cough-syrups-production-on-which-WHO-raised-doubts

नई दिल्ली:गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने जिन चार भारतीय कफ सिरप(4-Indian-cough-syrups)पर शंका जताई थी।

अब हरियाणा सरकार ने उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों कफ सिरप के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी(Haryana-stopped-4-Indian-cough-syrups-production-on-which-WHO-raised-doubts)है।

कफ सिरप बनाने वाली एक कंपनी मेडेन फार्मा की जांच में कई अनियमितताएं पाई गई है। हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मा कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

हरियाणा(Haryana)के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एएनआई को बताया, सोनीपत की फार्मास्युटिकल कंपनी के डब्ल्यूएचओ द्वारा बताई गई दवाओं के सैंपल कोलकाता के सेंट्रल ड्रग लैब भेजे गए थे।

रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

हालांकि, केंद्रीय और हरियाणा राज्य के दवा विभागों के संयुक्त निरीक्षण में मैन्युफैक्चरिंग में लगभग 12 खामियां पाई गईं।

Delhi में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं-दिल्ली सरकार का फैसला

इसे ध्यान में रखते हुए उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया गया है। नोटिस दिया गया(Haryana-stopped-4-Indian-cough-syrups-production-on-which-WHO-raised-doubts)है।

कंपनी को जारी एक कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि फर्म दवाओं के निर्माण और परीक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की लॉग बुक नहीं दिखा सकी।

इतना ही नहीं Maiden कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें पूछा गया है कि क्यों न आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

कंपनी के प्लांट में अनियमितताएं और खामियां पाई गई थी। जिसके बाद हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की ओर ये नोटिस भेजा गया है।

इस नोटिस का जवाब देने के लिए कंपनी को सात दिन दिए गए हैं। यानी 14 अक्टूबर तक हरियाणा FDA को जवाब देना होगा।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि हरियाणा के सोनीपत स्थित ‘मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ द्वारा कथित तौर पर उत्पादित ‘दूषित’ और ‘कम गुणवत्ता’ वाले चार कफ सिरप पश्चिमी अफ्रीका के देश गांबिया में हुई बच्चों की मौत का कारण हो सकते(Haryana-stopped-4-Indian-cough-syrups-production-on-which-WHO-raised-doubts)हैं। 

चार उत्पाद प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं।

WHO का दावा-कोरोना से भारत में हुई 47 लाख लोगों की मौत,सरकारी आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा,सरकार ने जताई आपत्ति

डीसीजीआई ने इस संबंध में जांच शुरू की और डब्ल्यूएचओ से विस्तृत ब्योरा मांगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कंपनी द्वारा निर्मित चार तरह के कफ सिरप के नमूनों को जांच के लिए कोलकाता स्थिति केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) भेजा था।

वहीं इस मामले पर कंपनी की ओर से कहा था कि पहले मीडिया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए बच्चों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।

तीन दशक से मेडिकल क्षेत्र में काम कर रहे हैं और ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया और हरियाणा सरकार के ड्रग्स कंट्रोलर के प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाता है।

Haryana-stopped-4-Indian-cough-syrups-production-on-which-WHO-raised-doubts

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button