शेयर बाजार में आज भी तेजी, सिलिंडर के दाम घटे
सेंसेक्स 466 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 308 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.
stock market india up lpg rasoi gas cylinder price fall
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 466 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 308 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 18100 के आसपास खुला है।
सेंसेक्स 343.92 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 61,090.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही निफ्टी 99.50 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 18,111.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें ( 1 नवंबर 2022)
आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 115 रुपये तक कम किये हैं।
1 नवंबर को रसोई गैस के दाम कम होने के बाद आम जनता उम्मीद कर रही थी कि कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट भी कम करेंगी लेकिन सभी शहरों में ऐसा नहीं हुआ।
बिहार और यूपी में पेट्रोल और डीजल के रेट कम हुए हैं लेकिन देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर हैं। पिछली बार मोदी सरकार ने मई में दाम कम किये थे।
stock market india up lpg rasoi gas cylinder price fall
प्री ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 164.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 60910.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही निफ्टी 201.80 अंक यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18214 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (1 नवंबर 2022)
ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे मिल रहे है। SGX निफ्टी 18150 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (31 अक्टूबर 2022)
कल हफ्ते की जोरदार ओपनिंग देखने को मिली। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल सेंसेक्स निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
लेकिन ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही। सेंसेक्स 787 अंकों की तेजी लेकर 60000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार 60747 पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 225 अंको की बढ़त के साथ 18012 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल भी बनाया है।
कल के कारोबार में निफ्टी मिडकैप में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी पर कल 913 गिरने वाले शेयरों पर 1084 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले। वोलैटिलिटी में कल और गिरावट आई जो बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है।
वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX कल 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 15.80 के स्तर पर आता दिखा।
(इनपुट एजेंसी से भी)