breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Delhi-NCR में फिर आया भूकंप, र‍िक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 5.4, Earthquake का केंद्र नेपाल

दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार धरती कांपी.

Earthquake in Delhi NCR 5.4 magnitude of earthquake bhukamp news updates in hindi 

नई दिल्ली: दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार धरती कांपी है।

भूकंप का झटका करीब 54 सेकेंड तक महसूस क‍िया गया। र‍िक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी।

करीब 8 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस क‍िए। ऐसा होते ही लोग घरों के बाहर निकल आए।

लोगों ने बताया कि उन्‍होंने घर के बिस्‍तर और दीवार पर लगी घड़ी को हिलते-डुलते पाया।

इसका केंद्र एक बार फिर नेपाल में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार,

नेपाल में आज शाम करीब 7.57 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई 10 किमी थी।

बड़ी खबर-उत्तराखंड में भी आया भूकंप-तीव्रता 4.3, नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत

बड़ी खबर-उत्तराखंड में भी आया भूकंप-तीव्रता 4.3, नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत

इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर में लोगों ने महसूस किया। यहां करीब एक मिनट तक लोगों ने धरती को कांपते हुए पाया।

लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके आने से पहले ही कुत्‍ते भौंकने लगे थे। जब भूकंप आया तो घर में लगी दीवार घड़ी हिलने-डुलने लगी।

बेड भी हिलता महसूस हुआ। कई लोग घबराहट में घरों के बाहर निकल आए।

पिछले एक हफ्ते में दिल्‍ली-एनसीआर में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

Earthquake in Delhi NCR 5.4 magnitude of earthquake bhukamp news updates in hindi 

इससे पहले,

उत्तराखंड में सुबह करीब 6.23 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गए l

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार की तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप रिक्टर पैमाने पर दर्ज किया गया था।

यह नेपाल में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आया है।

वही देर रात आये भूकंप के केंद्र नेपाल में काफी जान माल का नुकसान हुआ है l करीब दर्जन भर से ज्यादा मकान गिर गए l 

करीब 6 लोगों के मौत की खबर आई है l नेपाल के दोती जिले में कल रात आए ताजा भूकंप के बाद गिरे मकान में तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है l

नेपाल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा 

भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, जो सुदूर पश्चिम के खाप्टाड क्षेत्र में केंद्रित था।

Earthquake:देर रात तेज भूंकप से दहला दिल्ली एनसीआर,6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

Earthquake:देर रात तेज भूंकप से दहला दिल्ली-एनसीआर,6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

मैंने संबंधित एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों में घायलों और पीड़ितों के तत्काल और उचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है,

Earthquake in Delhi NCR 5.4 magnitude of earthquake bhukamp news updates in hindi 

इससे पहले,

जाते जाते भी यह साल दिल्ली एनसीआर को फिर से तगड़े भूकंप के झटके दे रहा है।

आज देर रात गए दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए(Earthquake in Delhi NCR)गए।

आपको बता दें कि वर्ष 2022 में दिल्ली/एनसीआर में एक के बाद एक कई भूंकप(Earthquake)के झटके महसूस किए गए है।

8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि 1:57 बजे आएं भूकंप से लोग डर और दहशत से घर से बाहर निकल आएं और सोशल मीडिया पर भी #earthquake ट्रेंड्र करके लोगों ने दिल्ली एनसीआर(Earthquake in Delhi NCR)में देर रात आएं भूंकप के फोटोज और वीडियोज अपने एक्सपीरियंस के साथ शेयर किए

तो वहीं, कई यूजर्स ने भूकंप आने पर मजेदार मीम्स बनाकर मजे भी लिए।

Earthquake in Delhi NCR 5.4 magnitude of earthquake bhukamp news updates in hindi 

इस भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल रहा(Earthquake in Delhi NCR 6.3 magnitude of earthquake in Nepal)है।

भारत सहित इस भूकंप के झटके नेपाल और चीन में भी तेजी से महूसस किए गए।

बीते पांच घंटों में यह नेपाल(Nepal)में दूसरा भूकंप है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए।

Earthquake in Delhi:आज14 वीं बार भूकंप से दहली दिल्ली,बड़े भूकंप के संकेत!

भूकंप के कारण लोग उठ गए और कई लोग अपनी सोसायटी में बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Earthquake in Delhi NCR 5.4 magnitude of earthquake bhukamp news updates in hindi 

भूकंप के बाद कुछ लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया, “ऐसा लगा कि बेड को कोई बहुत तेज धक्‍का मार रहा है। इस दौरान घर के फैन और झूमर भी भूकंप के असर के कारण तेजी से हिलने लगे।”

राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया है, “8और 9 नवंबर की दरमियानी रात 1:57 बजे आए इस भूकंप का Magnitude 6.3 था और इसका असर भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी देखा गया।

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था।

भूकंप के आधे घंटे के भीतर ही ट्विटर पर 20,000 से अधिक ट्वीट के साथ #earthquake  ट्रेंड करने लगा. कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कभी इतना तेज भूकंप महसूस नहीं किया।

नेपाल में यह पांच घंटे के अंतराल पर यह दूसरा भूूकंप आया है। बुधवार को रात 8ः52 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही थी।

 

 

https://twitter.com/muskamarke/status/1590083560341667840?s=20&t=Cw06je0XoUA0C8VuxpXreQ

Breaking News : मुंबई से करीब 100km की दूरी पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

 

Earthquake in Delhi NCR 6.3 magnitude of earthquake in Nepal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button